भोपाल। राजधानी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में सैनिटाइजर पीने से 2 भाईयों Hand Sanitizer Drink Death की मौत हो हई। जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन यानि रविवार के दिन शराब न मिलने पर 3 भाईयों ने सैनिटाइजर पी लिया था और फिर तीनों की तबीयत बिगड़ गई। इलाज के दौरान 2 भाईयों ने दम तोड़ दिया जबकि तीसरे भाई का इलाज जारी है। वहीं एएसपी अंकित जायसवाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
सैनिटाइजर पीने से दो सगे भाइयों की मौत के बारे में पुलिस का कहना है कि इलाज के दौरान तीनों में से दो भाइयों की मौत हो गई। वहीं तीसरे भाई की भी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जानकारी नहीं हो पाई है,लेकिन अभी तक के जांच में पता चला है कि सैनिटाइजर पीने से मौत की बात सामने आ रही है। दो भाइयों ने सैनिटाइजर कैसे पिया, अस्पताल कैसे पहुंचे और उनकी मौत कैसे हुई इसकी जानकारी की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।