Hamidia Hospital Update News : हमीदिया मामले को लेकर मानव अधिकार आयोग आया एक्शन में, 10 दिन में मांगी रिपोर्ट

भोपाल। हमीदिया अस्पताल में 50 नर्सों द्वारा Hamidia Hospital Update News दीपक मरावी Deepak maravi पर लगाए गए यौन शोषण के गंभीर आरोप के मामले में मानव अधिकार आयोग एक्शन में आ गया है। इस मामले पर मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए चिकित्सा शिक्षा आयुक्त से 10 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है। आपको बता दें आयोग के सदस्य सरबजीत सिंह द्वारा ये जानकारी मांगी गई है। गौरतलब है कि बीते दिन हमीदिया अस्पताल की करीब 50 नर्सों ने अस्पताल के अधीक्षक दीपक मरावी के खिलाफ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से लिखित शिकायत की थी।
क्या था मामला —
आपको बता दें कि बुधवार को Hamidia Hospital हमीदिया अस्पताल की करीब 50 नर्सों ने bhopal news अस्पताल के अधीक्षक दीपक मरावी पर mp breaking news गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि मरावी उनके चैंजिंग रूप में नशे में धुत होकर हाफ पेंट में पहुंच जाते हैं। मरावी की इस हरकत की शिकायत नर्सों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से की थी। जिसके बाद पीड़ित नर्सों ने लिखित शिकायत चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री सारंग ने संभाग कमिश्नर गुलशन बामरा को जांच के आदेश दे दिए थे। 10 दिन में जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं। हमीदिया अस्पताल के सुपरिडेंट दीपक मरावी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।
0 Comments