हाइलाइट्स
-
हमास- इजराजल में तीन हफ्ते अधिक समय से चल रहा युद्ध
-
अबतक जंग मे 9000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी
-
इजराइल पीएम नेतन्याहू ने कहा यह आजादी की दूसरी जंग
Hamas-Israel War : तीन हफ्ते से अधिक समय से इजरायल और हमास के बीज जंग जारी है।
इस युद्ध में मरने वालों की संख्या 9000 को पार कर गई है। इसी दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इस युद्ध (Hamas-Israel War) का दूसरा चरण शुरू हो गया है।
किसी ने हमला किया तो करारा जवाब देंगे- इजराइल
युद्ध (Hamas-Israel War) का यह चरण यकीनन लंबा और मुश्किलों भरा होगा, लेकिन हमारी सेना पीछे नहीं हटेगी।
यह तो सिर्फ अभी आगाज है। नेतन्याहू ने ईरान का नाम लिए बिना कहा कि अगर किसी ने भी हम पर हमला किया, तो हम इसका करारा जवाब देंगे।
इजराइलियों को छुड़ाने की हरसंभव कोशिश कर रहे- नेतन्याहू
F-15 फाइटर जेट के बेस पर पहुंचे पीएम नेतन्याहू ने कहा, “आज का समय बहुत चुनौतीपूर्ण है। गाजा में युद्ध (Hamas-Israel War) चल रहा है।
हम हमास की कैद में मौजूद इजराइलियों को छुड़ाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। इजराइल की सुरक्षा के लिए हम अटैक और डिफेंस दोनों तरह की नीति अपनाने को तैयार हैं।”
हमारा टारगेट बंधक नागरिकों को सकुशल लाना है- तेन्याहू
नेतन्याहू ने गाजा पर शुक्रवार आधी रात की भारी बमबारी को लेकर कहा कि (Hamas-Israel War) कल शाम को हमारी सेना गाजा में घुसी है।
यह इस युद्ध (Hamas-Israel War) के दूसरे चरण की शुरुआत है, जिसका लक्ष्य हमास की सेना की बर्बादी और बंधक बनाए गए हमारे नागरिकों को सकुशल वापस लाना है।
हमने ग्राउंड ऑपरेशन का विस्तार करने का फैसला वॉर कैबिनेट और सिक्योरिटी कैबिनेट की बैठक में सर्वसम्मति से लिया। हमने संतुलित तरीके से यह फैसला लिया है।
‘हमारी सेना में बहादुर जवान हैं’
नेतन्याहू ने कहा कि हमारे कमांडर्स और जवान दुश्मन के इलाके में लड़ (Hamas-Israel War) रहे हैं लेकिन उन्हें पता है कि उनकी सरकार और जनता उनके साथ है।
मैंने हमारे सैनिकों से मुलाकात की है। हमारी सेना बेहतरीन है, जिसमें एक से बढ़कर एक बहादुर जवान हैं।
उन सभी में जीत का जज्बा है। इस (Hamas-Israel War) जंग में गाजा पर इजरायली हमले में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 7703 हो गई है जबकि अब तक 1400 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हुई है।
हम जमीन के ऊपर और अंदर दुश्मन को खत्म कर देंगे
नेतन्याहू ने कहा कि गाजा की जंग (Hamas-Israel War) लंबी और मुश्किलों भरी होगी, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं। यह हमारी आजादी की दूसरी जंग है।
हम हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ेंगे। हम लड़ेंगे और पीछे नहीं हटेंगे। हम जमीन, समुद्र और हवा से लड़ेंगे।
म जमीन के ऊपर और जमीन के अंदर से दुश्मन को खत्म कर देंगे।
उन्होंने कहा कि हमास की ओर से बंधक बनाए गए 200 नागरिकों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
इजरायली बंधकों के परिवारों से मिले नेतन्याहू
नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने गाजा में बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों के परिवार वालों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बंधकों की रिहाई हमारी सेना के लक्ष्यों का अभिन्न हिस्सा है। दबाव ही सफलता का मंत्र है।
ये खबर भी पढ़ें: France Abortion Right: फ्रांस ने गर्भपात को घोषित किया संवैधानिक अधिकार, गर्भपात के अधिकार की गारंटी देने वाला दुनिया का एकमात्र देश बना फ्रांस
हमास 200 से अधिक लोगों को बंधक बनाया
सात अक्टूबर के हमले के दौरान हमास बच्चों सहित इजरायल और दूसरे देशों के 200 से अधिक लोगों को बंधक बनाकर ले गया था।
हालांकि, हमास अब तक चार बंधकों को रिहा कर चुका है।
ये खबर भी पढ़ें: Chanakya Neeti: दुनिया जीत लेने की शक्ति रखतीं हैं आचार्य चाणक्य की ये सीख
इजराइल- हमास जंग 7 अक्टूबर से जारी
सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था।
इसके तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था। इन दो हफ्तों की जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई है।
हमास ने दावा किया कि इजरायली बमबारी में 50 से ज्यादा बंधकों की मौत हो गई है