Advertisment

Halshashthi 2024 Date: हलषष्ठी व्रत की तिथि को लेकर न हों कंफ्यूज, यहां जानें क्या है स​ही तिथि

Halshashthi 2024 Date: हलषष्ठी व्रत की तिथि को लेकर न हों कंफ्यूज, यहां जानें क्या है स​ही तिथि

author-image
Preeti Dwivedi
Halshashthi-Vrat-2024-Date

Halshashthi-Vrat-2024-Date

Halshashthi 2024 Date: भादो का महीना 20 अगस्त मंगलवार से शुरू हो गया है। इसी के साथ भादो के त्योहार शुरू हो जाएंगे। इस महीने त्योहार के त्योहारों में कजरी तीज (Kajli Teej) , हल षष्ठी (Halshashthi Vrat 2024) , जन्माष्टमी (Janamashtmi 2024) आएंगे। ऐसे में यदि आप भी हलषष्ठी का व्रत रखती हैं और आप इसे लेकर कंफ्यूज हैं कि ये व्रत कब रखा जाएगा तो जानते हैं ज्योतिषाचार्य से।

Advertisment

कब आ रही है भादो के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि

हिन्दू पंचांग के अनुसार भादो के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को हल षष्ठी व्रत रखा जाता है। इस बार षष्ठी तिथि 24 अगस्त को दोपहर 12:30 मिनट पर आ जाएगी। जो दूसरे दिन 25 अगस्त को सुबह 10:11 मिनट तक रहेगी।

RBI90 Quiz Competition: रिज़र्व बैंक लाया 10 लाख जीतने का सुनहरा मौका, कौन ले सकता है भाग, जानें पूरी डिटेल

कब है हलषष्ठी व्रत
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार चातुर्मास (Chaturmass 2024) के जो भी व्रत होते हैं वे मध्यान्ह व्यापनी कहलाते हैं। यानी ये सभी व्रत दोपहर में किए जाते हैं। चूंकि षष्ठी तिथि सूर्योदय के हिसाब से 25 अगस्त को आएगी।

Advertisment

इसलिए उदया तिथि के अनुसार ये व्रत 25 अगस्त को ही रखा जाएगा। ऐसे में यदि आप भी इस व्रत को करने वाले हैं तो इसे 25 अगस्त दिन रविवार को रखा जाएगा।

षष्ठी तिथि

षष्ठी तिथि का प्रारंभ: 24 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे से
षष्ठी तिथि की समाप्ति: 25 अगस्त को सुबह 10:11 मिनट तक

चंद्र की राशि में बुध का गोचर: इनकी बदलेगा किस्मत, क्या आपको भी मिलेगा लाभ

Advertisment

क्यों रखा जाता है हल षष्ठी का व्रत

जिन दंपतियों के जीवन में संतान सुख नहीं है उनके लिए ये व्रत मनोकमना पूर्ति वाला साबित हो सकता है। हिन्दू धर्म ग्रंथ (Hindu Dharam Granth) के अनुसार इस दिन भगवान भोलनाथ की पूजा करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है।

हल षष्ठी व्रत का महत्व (Hal Shashti 2024 significance)

ऐसी धार्मिक मान्यता है कि हल षष्ठी व्रत (Halshashthi 2024 Date in Hindi) रखने से जीवन की सभी दुख-बाधाएं दूर होती हैं और बलराम जी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। पंडित राम गोविंद शास्त्री से जानते हैं हल षष्ठी जयंती का शुभ मुहूर्त, पूजाविधि और महत्व।

यह भी पढ़ें: 

Janmashtami 2024 Puja Samagri: जन्माष्टमी की कर रहे हैं तैयारी, तो नोट कर लें ये पूजा सामग्री, छूट न जाए कोई सामान

Advertisment

Rashifal 26 Aug-1 Sep: वृष, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर के लिए खुशियां लेकर आएगा नया सप्ताह, क्या कह रहे हैं आपके तारे

Mangal Gochar 2024: 26 अगस्त से धनु-मीन पर मेहरबान होंगे मंगल, मिल सकती है गुड न्यूज, क्या कहती है आपकी राशि

Pitru Paksha: पिंडदान के लिए नहीं जा पा रहे गया, बिहार सरकार लाई E-पिंडदान की सुविधा, रजिस्ट्रेशन शुरू, इतना आएगा खर्चा

Sarkari Flat Ragistration: मकान खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, सस्ते फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पहले आओ-पहले पाओ में 11:50 लाख में मिलेगा सरकारी फ्लैट

Suji-Poha Recipe for Kids: सूजी-पोहा से तैयार करें टेस्टी स्नेक, बच्चों के लंच बॉक्स के लिए तैयार होगा झटपट नाश्ता

जन्माष्टमी पर आने वाला है नन्हा मेहमान: श्रीकृष्ण के नाम पर रखें ये नाम, कान्हा की तरह मां का लाड़ला बनेगा बच्चा

hindi news significant august puja vidhi Halshasthi Vrat 2024 Date when is harchhat vrat 24 or 25 august 2024 halshasthi vrat tithi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें