Halloween Festival: साउथ कोरिया के हेलोवीन पार्टी में भगदड़, 145 से ज्यादा लोगों की मौत

Halloween Festival: साउथ कोरिया के हेलोवीन पार्टी में भगदड़, 145 से ज्यादा लोगों की मौत

Halloween Festival: साउथ कोरिया की राजधानी सियोल की मार्केट में चल रही हेलोवीन पार्टी में बड़ा हादसा हो गया है। पार्टी में पहुंची एक लाख लोगों की भीड़ में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 146 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 150 लोग घायल बताए जा रहे है। फेस्टिवल में कई लोगों को एक साथ हार्ट अटैक आने की जानकारी सामने आ रही है। जिस वजह से कई लोगों की जान मौके पर ही चली गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और मेडिकल सड़क पर बेसुध लोगों को सीपीआर देते दिखाई दी। इस बड़े हादसे के बाद हेलोवीन पार्टी का जश्न अब मातम में बदल चुका है।

[video width="720" height="1280" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/10/yCmEd80SGaOexoem.mp4"][/video]

न्यूज एजेंसी के मुताबिक दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने बताया कि राजधानी सियोल में हेलोवीन फेस्टिवल के दौरान एक संकरी सड़क पर बड़ी संख्या में भीड़ द्वारा कुचले जाने से सैकड़ों लोग घायल हो गए और कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। इसी बीच योनहाप समाचार एजेंसी ने जानकारी दी है हादसे में 146 लोगों की जान चली गई है और कई लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं सड़क पर बेसुध पड़े लोगों को मेडिकल कर्मियों के अलावा राह चलते लोगों ने भी सीपीआर देते देखा गया।

राष्ट्रपति ने दिए अधिकारियों को निर्देश

हेलोवीन पार्टी में हुई भगदड़ को देखते हुए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने एक बयान जारी कर अधिकारियों से घायलों का तेजी से इलाज सुनिश्चित करने और पार्टी स्थलों की सुरक्षा की समीक्षाकरने के निर्देश दिए हैं । साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय को घायलों के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में आपदा चिकित्सा सहायता टीमों और सुरक्षित बिस्तरों को तैनात करने का भी निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article