HAL's Helicopter Emergency Service: आपात सेवा के लिए आरपीएम के साथ एमओयू, जानिए खबर की बात

सार्वजनिक क्षेत्र के हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका में आपात चिकित्सा सेवा और हेलीकॉप्टर आपात चिकित्सा सेवा क्षेत्र में काम किया।

HAL's Helicopter Emergency Service: आपात सेवा के लिए आरपीएम के साथ एमओयू, जानिए खबर की बात

बेंगलुरु।  सार्वजनिक क्षेत्र के हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका में आपात चिकित्सा सेवा और हेलीकॉप्टर आपात चिकित्सा सेवा क्षेत्र में सहयोग की संभावनाएं तलाशने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में सक्रिय कंपनी आरपीएम के साथ एक समझौता किया है।

एचएएल ने कही ये बात 

एचएएल ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इस आशय के समझौता ज्ञापन पर यहां चल रहे एयरशो 'एयरो इंडिया 2023' के दौरान हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत दोनों पक्ष मिलकर पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका के बाजारों में आपात चिकित्सा सेवा से जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराएंगे। रिस्पांस प्लस होल्डिंग्स (आरपीएम) यूएई में आपात चिकित्सा सेवा देने वाली अग्रणी कंपनी है। यह सुदूर स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के साथ व्यावसायिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कार्यरत है।

अधिकारी ने दिया बयान

इस मौके पर आरपीएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम लुइस ने कहा, 'यह एमओयू हमें हेलीकॉप्टर से आपात चिकित्सा सेवा देने के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कारोबारी संभावनाएं तलाशने में मदद करेगा।'

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article