Haji Ali Dargah Terrorist Attack: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मुंबई के हाजी अली दरगाह बड़े आतंकी हमला होने की जानकारी मिली है जहां पर मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी मिली है कि, बड़ा धमाका हो सकता है। जिसके बाद मुंबई पुलिस अलर्ट पर आ गई है।
कंट्रोल रूम को मिली धमकी
आपको बताते चलें कि, मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को कॉल पर मुंबई के हाजी अली दरगाह पर आतंकी हमला करने की धमकी मिली है. इस कॉल के बाद ताड़देव पुलिस मौक़े पर पहुंची और हाजी अली दरगाह को अलर्ट कर दिया गया है. मौके पर एक बीडीडीएस और कॉन्वेंट वेन को भी रवाना किया गया. इस दौरान इलाके में एल एंड टी के प्रोजेक्ट साइट की जांच की गई है। बताया जा रहा है कि, पुलिस ने एक्शन मोड में लेते हुए जब कॉलर को दोबारा कॉल किया तो उसका फोन बंद आ रहा था. कॉलर कौन था और कॉल के पीछे का कारण क्या था इसे लेकर भी जांच की जा रही है. अभी तक यह पता लग पाया है कि कॉल करने वाला व्यक्ति उल्हासनगर का है और वह दिमागी रूप से बीमार है. उसका इलाज भी चल रहा है. यह फोन बीते दिन 3 नवंबर को किया गया था।
आतंकी हमले की मिली थी चेतावनी
यहां पर आपको बताते चलें कि, इस घटना से पहले भी मुंबई पुलिस को इस प्रकार की धमकी मिली थी, जिसमें मुंबई के सीपी विवेक फनसालकर ने बताया था कि देर रात मुंबई में ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल को कुछ मैसेज मिले थे, जिसमें आतंक फैलाने की बात करते हुए धमकी दी जा रही थी।