Haj 2021: हज समिति ने रद्द किए सारे आवेदन, सऊदी अरब ने नहीं दी बाहरी लोगों को यात्रा की अनुमति

Haj 2021: हज समिति ने रद्द किए सारे आवेदन, सऊदी अरब ने नहीं दी बाहरी लोगों को यात्रा की अनुमति, Haj committee 2021 canceled all applications, Saudi Arabia did not allow outsiders to travel

Haj 2021: हज समिति ने रद्द किए सारे आवेदन, सऊदी अरब ने नहीं दी बाहरी लोगों को यात्रा की अनुमति

भारतीय हज समिति ने हज-2021 के सारे आवेदन रद्द कर दिए हैं। मंगलवार को समिति ने इस निर्णय की जानकारी दी। बता दें, इस साल भी कोरोना महामारी के कारण सऊदी अरब सरकार ने दूसरे देशों के श्रद्धालुओं को हज के लिए आने की अनुमति नहीं दी है। इसलिए ये आवेदन निरस्त करने के अलावा हज समिति के समक्ष कोई दूसरा चारा नहीं था। सऊदी अरब में रहने वाले 60 हजार लोग इस बार हज यात्रा करेंगे।

हज यात्रा 2021 को लेकर सऊदी अरब ने पिछले दिनों कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल 60 हजार से अधिक लोगों को हज की अनुमति नहीं होगी और वे सभी स्थानीय होंगे। सरकार द्वारा संचालित सऊदी प्रेस एजेंसी पर हज एवं उमरा मंत्रालय का हवाला देते हुए एक बयान में यह घोषणा की गई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article