HAIR BOTOX TREATMENT : ट्रीटमेंट करवाते ही सुंदर हो जाते हैं बाल

हेयर बोटॉक्स ट्रीटमेंट एक ऐसे ट्रीटमेंट है जो लोग अपनी बढ़ती उम्र से डैमेज हो राहे बालो के इलाज केलिए इस्तेमाल किया जाता हैं।

HAIR BOTOX TREATMENT : ट्रीटमेंट करवाते ही सुंदर हो जाते हैं बाल

HAIR BOTOX TREATMENT : हेयर बोटॉक्स ट्रीटमेंट एक ऐसे ट्रीटमेंट है जो लोग अपनी बढ़ती उम्र से डैमेज हो राहे बालो के इलाज केलिए इस्तेमाल किया जाता हैं। बालों की शाइन बनाए रखने वाले इस ट्रीटमेंट  आजकल काफी डिमांड में हैं।

बोटॉक्स  एक काफी शानदार ब्यूटी ट्रीटमेंट है जिसमे इंजेक्शन का इस्तेमाल होता है । आमतौर पर यह ट्रीटमेंट फाइनलाइंस, रिंकल्स और एजिंग से खुदको बचाने केलिए की जाती है। इस ट्रीटमेंट में हम अपने नैन नक्श को आकार भी दे सकते हैं परंतु हेयर बोटॉक्स सामान्य बोटॉक्स की तरह नहीं बल्कि ये एक दीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट हैं । यह ट्रीटमेंट हर जगह काफी चर्चा में है। इस ट्रीटमेंट के दौरान बालों में कवियार ऑयल( KAVIOUR OIL ), विटामिन बी-5 (VITAMIN B-5 ), ई विटामिन ( E VITAMIN)  और बांट एल पेप्टाइड ( BONT-L PEPTIDE) , इन सभी चीजों को मिलाकर लगाया जाता है।अच्छी बात यह है की इस ट्रीटमेंट को करने के बाद बाल महीनो तक सॉफ्ट और शाइनी रहेंगे।

क्या है हेयर बोटॉक्स के फायदे

हेयर बोटॉक्स से बाल केवल स्ट्रेट ही नही बल्कि सुंदर और शाइनी भी हो जाते हैं। इनसे बालों में स्प्लिटेंड्स भी खत्म हो जाते है और तो और यह हेयर ग्रोथ में काफी लाभदायक है।

हेयर बोटॉक्स के नुकसान 

हेयर बोटॉक्स ट्रीटमेंट आम तौर पर बालो की टेक्सचर पर काम करता है। इसके एक सेशन से बालों को कोई लाभ नहीं होता। इसके कारण ये ट्रीटमेंट काफी महंगा हो सकता है । गौरतलब है की इसके एक ट्रीटमेंट में करीब 11000 से 23000 तक लग सकती है।

नोट: बालों की बढ़ती समस्या से इसकी डिमांड बढ़ती चली जा रही है परंतु ये आपको नुक्सान भी पहुंचा सकती हैं। कृपया अपनी जानकारी से इसका प्रयोग करे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article