Breaking News : मध्यप्रदेश में बारिश के साथ गिरे ओले, फसल को भारी नुकसान

Breaking News : मध्यप्रदेश में बारिश के साथ गिरे ओले, फसल को भारी नुकसान Hail fell with rain in Madhya Pradesh, heavy damage to crop vkj

Breaking News : मध्यप्रदेश में बारिश के साथ गिरे ओले, फसल को भारी नुकसान

मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज रोजाना बदल रहा है। कही बारिश हो रही है तो कहीं धूप तो कही ठंड पड़ रही है। हाल ही में मंदसौर में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में भारी बारिश के साथ ओले भी गिरे। ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। आशंका जताई जा रही है कि मंदसौर में संतरा, लहसुन, गेहूं की फसलों को नुकसान हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 12 बजे से जिले के मल्हारगढ़, पिपलियामंडी, सीतामऊ सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई थी। वही तितरोद, खेतखेड़ा, संजीत सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि इससे अफीम, गेहूं, संतरे सहित कई फसलों में भारी नुकसान हुआ है। साथ ही सोमवार को भी बारिश के साथ सुबह मावठा भी पड़ा जिसको लेकर किसानों को फसलों की चिंता सताने लगी है।

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर जिले में भी देखने को मिलेगा। मंदसौर सहित आसपास के जिलों में सोमवार को भी बारिश होने की संभावना है। रात का तापमान दो से तीन डिग्री बढ़ेगा, बादल भी छाए रहेंगे। इसके चलते ठंड से फिलहाल राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article