Advertisment

गूगल सर्च करना पड़ा भारी, मिनटों में उड़ गए 63 हजार रुपये! जानिए क्या हुई गलती?

author-image
Bansal news
गूगल सर्च करना पड़ा भारी, मिनटों में उड़ गए 63 हजार रुपये! जानिए क्या हुई गलती?

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की बढ़ती संख्या के साथ-साथ धोखेबाजों और घोटालेबाजों की भी लंबी कतार लग गई है. हैकर्स की नजर हर तरह की एक्टिविटी पर है.

Advertisment

ऐसे में यूजर्स के लिए जरूरी है कि वे ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाते समय थोड़ी सावधानी बरतें, अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो धोखाधड़ी के कई अन्य पीड़ितों की तरह वे भी हैकर्स के जाल में फंस सकते हैं.

हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स को गूगल पर सर्च करना भारी पड़ गया, उसकी एक गलती से उसके बैंक खाते से मिनटों में 63 हजार रुपये उड़ गए.

आइए जानते हैं कि कैसे गूगल सर्च के कारण पीड़ित के बैंक खाते से हजारों रुपये उड़ गए.

Advertisment

ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी के शिकार

ऑनलाइन साइबर ठगी का यह मामला कर्नाटक से सामने आया है. यहां रहने वाले एक शख्स को ऑनलाइन सर्च करना महंगा पड़ गया. एक गलती से उनके बैंक खाते से 63 हजार रुपये उड़ गए. दरअसल, जालसाजों ने पीड़ित की पत्नी के बैंक खाते से पैसे उड़ा लिए.

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, कर्नाटक के रहने वाले विशाल एम एककुंडी की पत्नी ने 18 जुलाई को ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान एक प्रोडक्ट ऑर्डर किया था, जिसकी डिलीवरी 26 जुलाई को हुई. खोलने पर पता चला कि प्रोडक्ट की क्वालिटी बेहद खराब थी.

ऐसे में उन्होंने प्रोडक्ट वापस करने के बारे में सोचा, जिसके लिए विशाल ने गूगल सर्च के जरिए कंपनी का कस्टमर केयर नंबर खोजा. जब उसने गूगल से सर्च किए गए नंबर पर कॉल किया तो वह ठगी का शिकार हो गई.

Advertisment

गूगल सर्च से जो कस्टमर केयर नंबर मिला, वह किसी स्कैमर का नहीं था, लेकिन कॉल करने पर स्कैमर्स ने बड़ी चालाकी से खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताया और प्रोडक्ट वापस करने की प्रक्रिया बताई.

इसके साथ ही जालसाज ने विशाल से बैंक डिटेल भी मांगी. खुद को कंपनी का कर्मचारी मानते हुए उसने अपनी पत्नी के बैंक खाते और एटीएम कार्ड की जानकारी साझा कर दी.

तुरंत उड़ गये 63 हजार रुपये

बैंक और एटीएम कार्ड की जानकारी साझा करने के कुछ ही देर बाद उनके बैंक खाते से 63,000 रुपये उड़ गए. जांच करने पर पता चला कि यह सारा पैसा किसी अज्ञात नंबर पर ट्रांसफर किया गया है,

Advertisment

जिससे यह भी साफ हो गया कि वह किसी धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने साइबर पुलिस से की. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:

Country’s First Solar City Sanchi: पहली सोलर सिटी सांची का आज CM करेंगे लोकार्पण, इतने टन कार्बन डाई आक्साईड का उत्सर्जन होगा कम

Security of Hit Team: जी-20 सम्मेलन के दौरान होटलों में तैनात रहेगी हिट टीम, जानिए इनके बारे में

Advertisment

Dementia Disease: डीआईए ने डिमेंशिया के लिए ऑनलाइन क्लिनिक की शुरुआत की, जानिए डिमेंशिया के लक्षण

सांप पकड़ने वाले पंजीकृत लोगों को बीमा प्रदान करेगी सरकार, प्रीमियम का भुगतान करेगा ये विभाग

Advocate Strike: वकीलों पर लाठीचार्ज, अधिवक्ताओं का राज्यव्यापी प्रदर्शन और हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

Advertisment
Google Search
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें