/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/habibganj-railway.jpg)
भोपाल। भोपाल में बना देश का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन हबीबगंज नए रूप में बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को इसका लोकार्पण करेंगे। साथ ही हबीबगंज स्टेशन का नाम बदल सकता है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब रानी कमलापति स्टेशन हो सकता है। इसके पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम रखने की चर्चा थी लेकिन अब खबरें हैं कि राज्य सरकार ने स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है जिसे शुक्रवार को मंजूरी भी दे दी गई। बता दें रानी कमलापति भोपाल की अंतिम गोंड आदिवासी शासक निजाम शाह की रानी थीं। इतिहास कारों के मुताबिक 1710 के आस पास गोंड राजा निजाम शाह ने बड़ी झील के किनारे भील और गोड़ आदिवासियों की बस्ती बसाई थी भोपाल के कमला पार्क स्थिति मलापति का एक महल भी है, जिसकी 1989 से पुरात्तव सर्वेक्षण देखरेख कर रहा है।
कौन हैं रानी कमलापति
कमलापति गौंड राजा निजाम शाह की रानी थीं, कमलापतिगोंड सरकार निजाम शाह की 7 पत्नियों में से एक थीं। 1710 में भोपाल की बड़ी झील के आस पास भील और गोंड बस्ती बसाई वहीं निजाम की हत्या के बाद कमलापति अपने बेटे के साथ भोपाल आ गई थी। बता दें की राजधानी भोपाल में बने कमलापार्क पर रानी कमलापति का महल है। महल की दो मंजिल ऊपर और तीन मंजिल तालाब के अंदर है। कमलापति महल 18वीं सदी की शुरुआत में वास्तु का अनोखा उदाहरण हैमहल 1989 से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की देख रेख में है
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us