/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-102.jpg)
H3N2 Influenza Virus: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कोरोना वायरस के बाद एक बार फिर नया वायरस इन्फ्लुएंजा वायरस एच3एन2 की दस्तक हो गई है। जिसके चलते वायरस से हरियाणा और कर्नाटक में दो लोगों ने जान गवां दी।
जानिए पूरी रिपोर्ट्स
आपको बताते चलें कि, यहां पर सामने आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि, कर्नाटक के हासन में 82 वर्षीय व्यक्ति देश में H3N2 की वजह मरने वाला पहला व्यक्ति है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, किराए गौड़ा को 24 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 1 मार्च को उनकी मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है कि उन्हें डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या भी थी। आपको बता दें कि, देश में H3N2 वायरस के लगभग 90 मामले सामने आए हैं. एच1एन1 वायरस के भी आठ मामलों को दर्ज किया गया है. पिछले कुछ महीनों में देश में फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं।
जानिए क्या होते है वायरस के लक्षण और बचाव
वायरस अत्यधिक संक्रामक है और संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने और निकट संपर्क से फैलता है. डॉक्टरों ने नियमित रूप से हाथ धोने और मास्क लगाने की सलाह दी है जिसके लिए बचाव करना जरूरी है।
- नियमित रूप से हाथ धोने और सार्वजनिक जगह पर हाथ मिलाने और थूकने से बचें.
- आंख और नाक को छूने से बचें.
- खांसते समय मुंह और नाक को कवर कर लें.
- घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का लगाना जरूरी है.
- प्रदूषण वाली जगहों पर जाने से बचें.
- तरल पदार्थों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें.
- बॉडी पेन या बुखार होने पर पेरासिटामोल लें.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us