Gyanvapi Mosque Survey Update: इस वक्त के बड़े मामले ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे (Gyanvapi Mosque Survey) पर बड़ा फैसला सामने आया है जिसके बाद फिर से मस्जिद का ताला खोलकर कार्रवाई की जाएंगी। वहीं पर मामले में कमिश्नर नहीं बदलने की बात कही गई है।
मामले में कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
आपको बताते चले कि, इस मामले में जानकारी देते हुए हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि, कोर्ट ने फैसला दिया है कि कमिश्नर अजय मिश्रा नहीं बदले जाएंगे और साथ में ताला खोलकर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। बताते चलें कि, इस मामले में कोर्ट ने 17 मई तक रिपोर्ट मांगी हैं। अगर कार्रवाई में कोई विरोध करता है तो उस पर FIR करने के आदेश दिए हैं।
कोर्ट ने फैसला दिया है कि कमिश्नर अजय मिश्रा नहीं बदले जाएंगे और साथ में ताला खोलकर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने 17 मई तक रिपोर्ट मांगी हैं। अगर कार्रवाई में कोई विरोध करता है तो उस पर FIR करने के आदेश दिए हैं: ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी pic.twitter.com/xobZvf6P86
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2022
अब पूरे परिसर का होगा सर्वे
आपको बताते चलें कि, कमिश्नर को हटाने की मांग के अलावा कोर्ट ने 2 सहायक कमिश्नर भी नियुक्त करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने आदेश में कहा कि, सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे तक चप्पे-चप्पे का सर्वे किया जाएगा। इस दौरान कमिश्नर अजय मिश्रा के साथ-साथ सहायक कमिश्नर विशाल और अजय प्रताप मौजूद रहेंगे।