Gyanvapi Mosque Survey Last Day: आज उत्तरप्रदेश के वाराणसी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का काम आज आखिरी दिन भी शुरू रहेगा इस दिन आज आखिरी दिन 20% परिसर की वीडियोग्राफी की जा रही है जिसमें तालाब से पानी निकालकर सर्वे किया जाएंगा।
17 मई को कोर्ट में दाखिल करनी है रिपोर्ट
आपको बताते चलें कि, आज आखिरी दिन वीडियोग्राफी की चिप कोर्ट कमिश्नर को सौंपी जाएंगी तो वहीं पर 17 मई को सर्वे रिपोर्ट वाराणसी की सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि, वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के मुताबिक, कोर्ट आयोग तीसरे दिन ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कर रहा है। सर्वे का काम आज भी सुगमता पूर्वक संपादित होगा। हमने आज वैशाख पूर्णिमा और बुद्ध पूर्णिमा पर काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था कर रखी है।
कोर्ट आयोग तीसरे दिन ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कर रहा है। सर्वे का काम आज भी सुगमता पूर्वक संपादित होगा। हमने आज वैशाख पूर्णिमा और बुद्ध पूर्णिमा पर काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था कर रखी है: वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/ASE4dYB1cz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2022
बनाई गई सुरक्षा व्यवस्था
आपको बताते चलें कि, सुरक्षा और सर्वे को लेकर 500 मीटर के दायरे में सार्वजनिक लोगों की एंट्री बैन कर दी गई है। जहां पर चारों तरफ से आने वाले रास्तों पर पुलिस और पीएसी का पहरा है। ज्ञानवापी की ओर आने वाले सभी रास्ते को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिए गए हैं।