Gyanvapi Case: तहखाने के अधिकार मामले पर सुनवाई टली, कोर्ट ने दी ये नई तारीख, जाने पूरी खबर

ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने की चाबी जिलाधिकारी को सौंपने का आग्रह करने वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई स्थगित कर दी गई है।

Gyanvapi Case: सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए ASI को 15 दिन की मिली मोहलत, अब इस तारीख को देनी होगी रिपोर्ट

वाराणसी।  जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने की चाबी जिलाधिकारी को सौंपने का आग्रह करने वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई स्थगित कर दी है।

मामले की सुनवाई करते हुए जिला न्यायाधीश एके विश्वेश ने काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के अधिवक्‍ता का अनुरोध स्वीकार कर लिया, जिन्होंने बहस की तैयारी के लिए और समय देने का अनुरोध किया था।

30 सितंबर को होगी सुनवाई

अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर को तय की है। जिला शासकीय अधिवक्ता राजेश मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तहखाने का अधिकार जिलाधिकारी को सौंपने सहित वहां पूजा-पाठ करने के अधिकार देने संबंधी वाद सिविल जज सीनियर डिवीजन नितेश कुमार सिन्हा की अदालत में दायर किया गया था।

उन्होंने बताया कि पिछले सोमवार को इस वाद को जिला जज की अदालत में स्थानांतरित करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसपर जिला न्यायाधीश एके विश्वेश ने सुनवाई करते हुए मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी को अपना पक्ष रखने के लिए 30 सितंबर की तारीख तय की है।

1993 से बंद है पूजा पाठ

हिंदू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने बताया कि ज्ञानवापी परिसर स्थित नंदी के मुख के सामने व्यास जी का तहखाना मौजूद है, जिसे 1993 में सरकार ने बैरिकेडिंग करा कर पूजा पाठ बंद करा दिया था।

उन्होने आगें कहा कि हिंदू पक्ष ने नया वाद दाखिल कर दूसरे पक्ष द्वारा तहखाने पर कब्जे की आशंका को देखते हुए ज्ञानवापी विवाद पर फैसला आने तक तहखाने को जिलाधिकारी को सौंपने का अनुरोध किया है।

साथ ही हिंदू पक्ष ने मांग की है कि नंदी के सामने की बैरिकेडिंग को हटाकर तहखाने तक रास्ता बना दिया जाए, जिससे से वहां पूजा पाठ कर सकें।

दोनों पक्ष रख चुके अपनी बात

मामले को लेकर पूर्व में हिंदू पक्ष ने अदालत के समक्ष अपना पक्ष रख दिया है। मुस्लिम पक्ष ने भी इस पर अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर दी है। इस वाद में विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट भी पक्षकार है और उसको आज अपना पक्ष रखना था।

उन्होंने बताया कि मंदिर ट्रस्ट के अधिवक्ता ने आज अपनी तैयारी पूरी ना होने का हवाला देते हुए और समय देने का अनुरोध किया, जिसके बाद जिला न्यायाधीश ने 30 सितंबर को सुनवाई की अगली तारीख तय की।

ये भी पढ़ें: 

CG News: सीतापुर खेल महोत्सव की शुरुआत, ग्रामीण युवाओं को मिला बेहतर मंच, जाने पूरी खबर   

Asian Games 2023: एक बार फिर चमकी निखत ज़रीन, ओलंपिक कोटा और मेडल किया पक्का

Chanakya Niti: इन 3 लोगों से बनाएं दूरी, कई परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

World Cup 2023: ‘अक्षर की जगह…’, युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप में अक्षर की जगह इस गेंदबाज को चुना

CG News: छत्तीसगढ़ में अपराध को लेकर सियासत तेज, बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला, उप मुख्यमंत्री ने किया पलटवार 

Gyanvapi case, Gyanvapi case in hindi, District Court Varanasi, Kashi Vishwanath Trust

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article