वाराणसी। ज्ञानवापी-शृंगार गौरी मामले की सुनवाई जिला जज डॉक्टर अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में होनी थी लेकिन सीनियर एडवोकेट के निधन के कारण आज की सुनवाई स्थगित कर दी गई । अब इसके लिए कोर्ट में अगली तारीख 19 दिसंबर निर्धारित की है।आपको बता दें सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत की ओर से दिए गए सर्वे आदेश के खिलाफ अंजुमन इंतजामिया मसाजिद की तरफ से दाखिल रिविजन याचिका पर सुनवाई की जाएगी।
ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग के पूजा-पाठ, राग-भोग की मांग को लेकर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में दाखिल स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के प्रार्थना पत्र पर होने वाली सुनवाई अब 21 दिसंबर को होगी। अगर बात करें तो अखिलेश यादव-असदुद्दीन ओवैसी पर मुकदमा करने की मांग को लेकर दाखिल प्रार्थना पत्र सहित पांच मामलों में सुनवाई अब 22 दिसंबर की जाएगी।