MP में नई गाड़ियां खरीदने पर छूट का ऐलान: ग्वालियर व्यापार मेला में रजिस्ट्रेशन फीस पर 50 फीसदी छूट, ये शर्तें लागू

Gwalior Trade Fair 2025 Road Tax Order: एमपी में यहां से गाड़ियां खरीदने वालों की मौज: सरकार ने मोटर व्हीकल टैक्स में दी 50 प्रतिशत छूट

MP में नई गाड़ियां खरीदने पर छूट का ऐलान: ग्वालियर व्यापार मेला में रजिस्ट्रेशन फीस पर 50 फीसदी छूट, ये शर्तें लागू

Gwalior Trade Fair 2025 Road Tax Order: कार और बाइक खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। ग्वालियर व्यापार मेले में वाहन खरीदने पर रजिस्ट्रेशन पर 50% की छूट दी जाएगी। इस संबंध में परिवहन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। यह छूट दो पहिया, चार पहिया और इलेक्ट्रिक वाहनों पर लागू होगी। खरीदे गए वाहनों का पंजीयन ग्वालियर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में ही कराना अनिवार्य होगा। हालांकि आदेश जारी होने के बाद अभी 3 से 5 दिन बाद से ही गाड़ियां खरीदने वालों को छूट मिलेगी।

पिछले साल के मुकाबले 9 दिन बाद जारी हुआ आदेश

publive-image

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में चल रहे व्यापार मेले में अब वाहन खरीदने पर रजिस्ट्रेशन में 50% की छूट मिलेगी। मंगलवार को परिवहन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए। गौरतलब है कि ग्वालियर व्यापार मेला 20 दिन पहले शुरू हो चुका था, लेकिन इस बार रजिस्ट्रेशन में छूट नहीं दी गई थी। इसे लेकर लगातार मांग उठ रही थी।

इन शर्तों पर मिलेगी छूट
  • ग्वालियर व्यापार मेला के दौरान, 2024-2025 में बिक्री होने वाले गैर-परिवहन वाहनों (जैसे मोटरसाइकिल, कार, निजी उपयोग की ओमनी बस) और हल्के वाहनों पर लाइफ टाइम मोटर व्हीकल टैक्स में 50% की छूट दी जाएगी।
  • छूट केवल उन्हीं वाहनों को दी जाएगी, जिनका पंजीकरण ग्वालियर के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में होगा।
  • ग्वालियर के बाहर से आने वाले ऑटोमोबाइल विक्रेताओं को ग्वालियर के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से व्यवसाय प्रमाण पत्र प्राप्त करने और मेला क्षेत्र में अपनी भौतिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के बाद ही वाहन बिक्री की अनुमति दी जाएगी

ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर के वाहनों पर मिलने वाली रजिस्ट्रेशन की 50% छूट का आदेश मंगलवार को मध्यप्रदेश परिवहन विभाग ने जारी कर दिया। इस आदेश के बाद उम्मीद की जा रही है कि मेले में गाड़ियों की बिक्री में तेजी आएगी। ग्वालियर व्यापार मेला देशभर में गाड़ियों पर दी जाने वाली छूट के लिए प्रसिद्ध है।

पिछले साल बिके थे 369 वाहन

publive-image

पिछले साल मकर संक्रांति पर 369 वाहन बिके थे। पिछले साल 5 जनवरी को वाहन मेले में खरीदारी पर रजिस्ट्रेशन में 50% छूट का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसके बाद 12 जनवरी से वाहन बिक्री शुरू हुई थी। पहले दिन 133 चार पहिया और 68 दो पहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। मकर संक्रांति के दिन 220 चार पहिया और 149 दो पहिया वाहनों का सत्यापन मेले में स्थित आरटीओ कार्यालय में किया गया था।

यह भी पढ़ें: Indore-Hyderabad flight: इंदौर से हैदराबाद के लिए एक और डायरेक्ट फ्लाइट, जानें समय और बुकिंग प्राइस

बता दें ग्वालियर व्यापार मेला 25 दिसंबर से शुरू हुआ था और 20 दिन का समय बीतने के बाद मंगलवार कोरजिस्ट्रेशन में छूट की घोषणा की गई। हालांकि, घोषणा के बावजूद यह बताया जा रहा है कि आरटीओ को दो से तीन दिन का समय लगेगा, क्योंकि नया सॉफ्टवेयर डाउनलोड किया जाएगा और वाहनों के लिए ट्रेड सर्टिफिकेट भी जारी किए जाएंगे। इसके बाद ही वाहनों की बिक्री शुरू हो सकेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article