Gwalior News: थाने में एसपी साहब की पत्नी को देखकर हैरान हुए पुलिसकर्मी, एफआईआर दर्ज करने में छूटा पसीना..?

Gwalior News: एक्‍सप्रेस ट्रेन के एसी कोच से ग्‍वालियर एसपी की पत्‍नी का पर्स चोरी, जीआरपी पुलिस शुरू की तलाश, पर्स में कीमती सामान नहीं था

Gwalior News: थाने में एसपी साहब की पत्नी को देखकर हैरान हुए पुलिसकर्मी,  एफआईआर दर्ज करने में छूटा पसीना..?

   हाइलाइट्स

  • जबलपुर-निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस में हुई घटना
  • ट्रेन से उतरने के बाद पता चला पर्स चोरी
  • पर्स में ज्‍यादा कीमती सामान नहीं था

ग्‍यालियर। Gwalior News: ग्‍वालियर जीआरपी पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया जब एक एसपी की पत्‍नी ट्रेन में अपना पर्स चोरी होने की घटना के बाद एफआईआर दर्ज कराने पहुंची।

ग्‍वालियर एसपी की पत्‍नी का एसी कोच में पर्स चोरी होना सभी हो हैरान कर रहा था। हालांकि जीआरपी पुलिस ने अज्ञात चोरों  के खिलाफ मामला दर्ज कर पर्स की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्‍वालियर (Gwalior News) एसपी राजेश चंदेल की पत्‍नी  रेणु चंदेल बीती रात जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस से ग्‍वालियर आने के लिए जबलपुर से बैठी थीं।

ट्रेन शुक्रवार को सुबह साढ़े पांच बजे ग्वालियर पहुंची। इस बीच अज्ञात चोरों ने पर्स पर हाथ साफ कर दिया, लेकिन इसकी भनक रेणु चंदेल को नहीं लगी।

वे ग्‍वालियर जब उतरीं तो उन्‍होंने देखा कि सामान में से एक पर्स, पानी की बोतल और एक बैग गायब है।

publive-image

   थाने में दर्ज कराई एफआईआर

ग्‍वालियर (Gwalior News) में ट्रेन से उतरने के बाद देखा कि एक पर्स, पानी की बोतल और एक बैग गायब है। बताया गया कि बैग में खाने का सामान था। जबकि पर्स में कुछ  ज्‍यादा रुपए या कीमती सामान नहीं था।

रेणु चंदेल ने बंगले पर जाकर इसकी सूचना दी। इसके बाद जीआरपी थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई। जीआरपी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पर्स की तलाश शुरू कर दी है।

   अफसर के परिजन भी हो रहे शिकार

ट्रेनों (Gwalior News) में अक्‍सर चोरी की घटनाएं सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों में होती रहती हैं, लेकिन जबलपुर-निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस के एसी कोच के डिब्‍बे में एसपी की पत्‍नी का पर्स चोरी होना सभी को हैरान कर रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article