स्कूली बच्चों के लिए जरूरी खबर: गर्मी के चलते ग्वालियर में स्कूलों का समय बदला, DEO ने आदेश किए जारी

MP Gwalior School Timings Changed Update: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। यहां स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। इसके आदेश भी जारी हो गए हैं।

Gwalior School Timings Changed

Gwalior School Timings Changed: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। यहां स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। इसके आदेश भी जारी हो गए हैं। इसके अनुसार 1 अप्रैल से दोपहर में स्कूलों को नहीं लगाया जाएगा। प्ले ग्रुप से कक्षा 2 तक सुबह 9 से दोपहर 01 बजे तक स्कूल लगेंगे, जबकि कक्षा 3 से 12वीं तक सुबह 8 से 1:30 बजे तक स्कूलों को संचालित किया जाएगा। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकरी ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया है।

publive-image

ये भी पढ़ें:  Gold-Silver Rate Today: 31 मार्च 2025 को देश में सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव, इंदौर-भोपाल के भी रेट देखें

1 अप्रैल से प्रभावी होगा नया आदेश

ग्वालियर जिला शिक्षा अधिकारी आदर्श कटियार ने कलेक्टर रुचिका चौहान के अनुमोदन के बाद आदेश जारी किया है। जिसमें बताया गया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए अब नर्सरी क्लास से कक्षा 2 तक के स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के स्कूल सुबह 8 बजे से 1:30 बजे तक लगेंगे, ये आदेश 1 अप्रैल से प्रभावी होगा।

Driving License Test New Rules: ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में नहीं चलेगी धांधली, परिवहन विभाग ला रहा नए नियम

Driving License Test New Rules: लर्निंग लाइसेंस के लिए होने वाले ऑनलाइन टेस्ट में लगातार हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए परिवहन विभाग जल्द ही टेस्ट प्रक्रिया में बदलाव करने जा रहा है। करीब ढाई साल पहले, आवेदकों को सुविधा देने के लिए विभाग ने ऑनलाइन टेस्ट की व्यवस्था शुरू की थी, जिसमें आवेदक को आरटीओ जाने की जरूरत नहीं होती थी। ऑनलाइन टेस्ट पास करने के बाद सीधे लर्निंग लाइसेंस जारी कर दिया जाता था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article