Advertisment

MP School Closed: सर्दी के चलते 6 जनवरी को स्कूल रहेंगे बंद, क्लास नर्सरी से 8वीं के लिए बदली टाइमिंग

Gwalior School Closed: ग्वालियर में शीत लहर और कोहरे के कारण ठंड बढ़ गई है। इस बीच जिले में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूलों का सोमवार (6 जनवरी) को अवकाश रहेगा।

author-image
Kushagra valuskar
MP School Closed: सर्दी के चलते 6 जनवरी को स्कूल रहेंगे बंद, क्लास नर्सरी से 8वीं के लिए बदली टाइमिंग

Gwalior School Closed: ग्वालियर में शीत लहर और कोहरे के कारण ठंड बढ़ गई है। इस बीच जिले में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूलों का सोमवार (6 जनवरी) को अवकाश रहेगा। वहीं, 7 से 31 जनवरी तक स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया है।

Advertisment

कलेक्टर रुचिका चौहान ने जारी किया आदेश

बच्चों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिला शिक्षा अधिकारी अजट कटियार को निर्देश दिया। जिसके बाद स्कूल के टाइमिंग में बदलाव का आदेश जारी किया गया।

publive-image

पहले से ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा

जारी आदेश के अनुसार, जिले में शीत लहर और घना कोहरा के कारण छात्रों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं का सोमवार को अवकाश घोषित किया जाता है।शहर में 5 जनवरी तक स्कूलों का पहले से विंटर वेकेशन चल रहा था। नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स की क्लास नहीं लग रही थीं। अब 6 जनवरी को अवकाश रहेगा।

6 जनवरी के बाद हवा बढ़ाएगी ठिठुरन

  • ग्वालियर में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता 50 मीटर तक रही।
  • दक्षिण, दक्षिण-पूर्वी हवा के चलते रात के तापमान में गिरावट रही। दिनभर सर्द हवाएं चली।
  • इस कारण दिन के पारा में शुक्रवार की तुलना में 3.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट रिकॉर्ड की गई।
  • मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल कोहरे से राहत नहीं मिलेगी।
  • सोमवार को उत्तरी हवा चलने के कारण कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
  • शनिवार को अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
Advertisment
 यह भी पढ़ें- रीवा सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 13 जनवरी लास्ट डेट, जानिए योग्यता व प्रक्रिया

कोहरे के कारण ट्रेन लेट

कोहरे का असर ट्रेनों पर पड़ा है। शनिवार को अमृतसर से आने वाली सचखंड एक्सप्रेस को रीशेड्यूल किया गया। यह ट्रेन रविवार को 13 घंटे की देरी से अमृतसर से रवाना हुई। दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 2 घंटे 47 मिनट की देरी से ग्वालियर पहुंची।

भोपाल से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस रात 12 बजे के बाद ग्वालियर आई।

नई दिल्ली से ये ट्रेनें लेट आईं

सचखंड एक्सप्रेस12.50 घंटे
कर्नाटक एक्सप्रेस9.32 घंटे
उत्कल एक्सप्रेस9.22 घंटे
महाकौशल एक्सप्रेस6.45 घंटे
हमसफर एक्सप्रेस4.54 घंटे
जीटी एक्सप्रेस4.30 घंटे
राजधानी एक्सप्रेस3.50 घंटे
केरला एक्सप्रेस3.24 घंटे
श्रीधाम एक्सप्रेस3 घंटे
एपी एक्सप्रेस2.20 घंटे
अंडमान एक्सप्रेस1.59 घंटे
तेलंगाना एक्सप्रेस1.47 घंटे
Advertisment

यह भी पढ़ें-

10वीं पास के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, रेलवे में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

publive-image

10वीं पास करने के बाद रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने लेवल पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक मानदंडों में छूट दी है। नए मानदंडों के अनुसार, अब 10वीं पास उम्मीदवार या आईटीआई डिप्लोमा या समकक्ष या नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार लेवल-1 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

winter vacation MP school closed school time change gwalior school closed mp winter vacation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें