Saas sasur Bahu Fight: सास ने जलाई कमरे की लाइट, बहू हुई आग बबूला, फिर ससुर के साथ कर दी ये वारदात

Madhya Pradesh Gwalior Retired ASI Inspector Attack Case: ग्वालियर में सास ने देर रात घर की लाइट चालू कर दी, सास के इस कृत्य से बहू इतनी आग बबूला हो गई

Saas sasur Bahu Fight

Saas sasur Bahu Fight

हाइलाइट्स

  • बहू ने ससुर पर किया हथियार से हमला
  • सास के लाइट जलाने पर बहू हुई थी नाराज
  • थाने में बहू के खिलाफ FIR

Saas sasur Bahu Fight: ग्वालियर में सास ने देर रात घर की लाइट चालू कर दी, सास के इस कृत्य से बहू इतनी आग बबूला हो गई कि उसने अपने रिटायर्ड ASI ससुर पर ही कातिलाना हमला कर दिया। लहूलुहान हालात में रिटायर्ड ASI ससुर फूल सिंह कुशवाह को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं सास ने आरोपी बहू की शिकायत पुलिस थाने में की है। पुलिस ने FIR दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

यह मामला शहर के मुरार थाना क्षेत्र का है। जहां बैंक कॉलोनी इलाके में रहने वाले पुलिस विभाग से रिटायर्ड ASI फूलसिंह कुशवाह अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी, बेटा बहू और एक नाती है। घर की बहू मंजू कुशवाह पर आरोप है कि उसने अपने ससुर फूल सिंह पर धारदार हथियार से कातिलाना हमला किया।

बहू ने ससुर पर किया हथियार से वार

घटना की शिकायत फूल सिंह की पत्नी भूरी कुशवाह ने मुरार थाने में दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया कि बुधवार, 10 सितंबर रात करीब 10.30 बजे सास भूरी बाई ने मंदिर से आकर लाइट चालू कर दी थी। इस बात पर बहू मंजू कुशवाह ने सास को गालियां दी इस दौरान उनके नाती राहुल ने बीच बचाव कराया। उसके बाद सास भूरी कुशवाह अपने नाती के साथ बहू की शिकायत करने रात में ही करीब 11.30 बजे थाने पहुंची, जबकि रिटायर्ड ASI फूलसिंह घर पर ही रह गए थे।

बहू ने नहीं खोला गेट, सास को पड़ोस में काटनी पड़ी रात

थाने में शिकायत के बाद जब सास घर पहुंची तो बहू ने घर का ताला लगा लिया, कई बार आवाज लगाने के बाद भी गेट नहीं खोला। ऐसे में सास को मजबूरन पड़ोस में अपने रिश्तेदार के घर पर रुकना पड़ा। जब सुबह अपने घर पहुंची तो देखा उसके रिटार्यड ASI पति फूलसिंह के सिर सहित पूरे शरीर पर कई गंभीर चोट थीं।

लहूलुहान हालात में खून निकल रहा था। जब चोट के बारे में पूछा तो फूल सिंह ने बताया कि देर रात सोते समय बहू मंजू ने धारदार हथियार से उनके सिर सहित कई जगह वार किए।

सास ने बहू के खिलाफ कराई FIR

लिहाजा घायल स्थिति में भूरी बाई ने पति फूल सिंह को इलाज के लिए मुरार सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में सास भूरी कुशवाह की शिकायत पर बहू मंजू के खिलाफ मुरार थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:  Bhopal AI Durga Pratima: AI वाली कार्टूननुमा देवी प्रतिमाओं को लेकर हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति, समितियों से की ये अपील

Bhind School Snake Rescue: क्लास में चल रही थी पढ़ाई, स्कूल में निकले 11 सांप, 10 को मारा, 30 अंडे भी मिले, मचा हड़कंप

MP Bhind School Snake Incident: क्या आपने कभी सोचा है कि स्कूल जैसी सुरक्षित जगह पर अचानक एक साथ कई सांप निकल आएं? मध्यप्रदेश के भिंड जिले में कुछ ऐसा ही हुआ, जब एक सरकारी स्कूल में पढ़ाई के दौरान एक-एक करके 11 सांप निकल आए। डर के मारे बच्चों और शिक्षकों में हड़कंप मच गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article