ग्वालियर में राजस्व टीम पर हमला: हमलावरों ने मारपीट के बाद कागजात छीने, जान बचाकर भागे तहसीलदार-अफसर, 10 आरोपी गिरफ्तार

Madhya Pradesh (MP) Gwalior Patwari Attack Case Update: ग्वालियर में राजस्व टीम पर हमला करने वाले 14 आरोपियों में से 10 लोगों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था

Gwalior Patwari Attack Case

Gwalior Patwari Attack Case: ग्वालियर में राजस्व टीम पर हमला करने वाले 14 आरोपियों में से 10 लोगों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था। इन आरोपियों ने सोमवार को सीमांकन करने पहुंचे पटवारी पर हमला कर दिया था, उनकी कार में तोड़फोड़ कर दी थी तथा दस्तावेज छीन लिए थे। तहसीलदार और अफसरों को जान बचाकर भागना पड़ा था। इसके बाद से राजस्व टीम दहशत में है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1884199729229439295
यहां बता दें, राजस्व टीम हाइकोर्ट के आदेश पर एक जमीन का सीमांकन करने पहुंची थी, उसी दौरान दर्जन से ज्यादा लोगों ने हमला कर दिया था।

हाईकोर्ट के आदेश पर सीमांकन करने पहुंची थी टीम

फरियादी और पटवारी अजय सिंह राणा (हल्का नंबर-60 तहसील सिटी सेंटर) ने पुलिस को बताया कि तहसीलदार सिटी सेंटर अनिल राघव, आरआई होतम सिंह यादव, आरआई राजकिशोर, पटवारी केके वर्मा, पटवारी नीरज शर्मा के साथ सीमांकन स्थल पर मौजूद थे। हाईकोर्ट ग्वालियर की खंडपीठ की याचिका भागीरथ सिंह बनाम मध्य प्रदेश शासन में पारित आदेश के पालन में प्रश्नाधीन भूमि सर्वे क्रमांक 899/3 मौजा मेहरा तहसील सिटी सेंटर ग्वालियर के सीमांकन के लिए पहुंचे थे।

मारपीट कर किया हमला, दस्तावेज छीने

सोमवार शाम को जब पंचनामा तैयार कर सीमांकन किया जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने पथराव कर हमला कर दिया और मारपीट कर दी। जिसके बाद राजस्व टीम वहां से किसी तरह जान बचाकर भागी। हमलावरों ने मारपीट कर पटवारी से दस्तावेज भी छीन लिए।

इन पर हुआ मामला दर्ज

पटवारी अजय सिंह राणा पर सीमांकन का विरोध कर रहे लोगों ने हमला कर दिया। दस्तावेज निकाल कर ले गए और मारपीट के साथ ही उनकी कार में तोड़फोड़ कर दी। मामले में पटवारी अजय राणा की शिकायत पर आकाश पाल, खेमराज पाल, संजय पाल, बारेलाल पाल, संतोष पाल, लखन पाल, दिनेश, बृजेश पाल, कल्याण सिंह, सुघर सिंह पाल, देवेश बघेल, कल्लू पाल, राजू पाल और अजय बघेल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह आरोपी पकड़े गए

पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए दस आरोपियों आकाश पाल, खेमराज, संजय, बारेलाल, संतोष, बारेलाल, संतोष उर्फ सतीश, लखन पाल, दिनेश पाल, बृजेश, कल्याण, सुघर सिंह को पकड़ लिया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस पार्टी दबिश दे रही है।

ये भी पढ़ें: OBC Reservation पर एमपी High Court का फैसला: 27% आरक्षण देने के निर्देश, 87:13 का फार्मूला किया रद्द

पुलिस ने यह बताया

मामले में सिरोल थाना पुलिस का कहना है कि राजस्व टीम पर हमला करने वाले 14 में से 10 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष की तलाश की जा रही है। उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

हिंदू संगठन की दबंगई: इंदौर में चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी को पीटा, जानें क्या है पूरा मामला

MP Police Assault

MP Police Assault: इंदौर में पुलिस चेकिंग के दौरान कार सवारों से ब्रीथ टेस्ट देने को कहा तो वे पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। सूबेदार की कॉलर पकड़ ली। एक ने खुद को राष्ट्रीय हिंदू परिषद का प्रदेश अध्यक्ष बताकर गाली-गलौज की। इसका वीडियो कभी सामने आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article