Gwalior Regional Industry Conclave: ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में कुल 8 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं, जिससे 35 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 1586 करोड़ रुपये की लागत से 47 नई औद्योगिक इकाइयों का शुभारंभ किया है। यह कॉन्क्लेव मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था। गोदरेज, अडानी समेत कई ग्रुप ग्वालियर चंबल संभाग में करोड़ों का निवेश करेंगे।
अडानी ग्रुप में महिलाओं चलाएंगी जैकेट फैक्ट्री
अडाणी ग्रुप गुना-ग्वालियर इलाके में साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है, जिससे साढ़े चार हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस निवेश में बदरवास में महिलाओं द्वारा संचालित जैकेट फैक्ट्री, गुना में 2 मिलियन टन सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट और शिवपुरी में डिफेंस सेक्टर में निवेश शामिल है।
जेसी मिल से मजदूरों का होगा भुगतान
मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्रीयल कान्क्लेव में कहा कि हुकुमचंद मिल इंदौर की तरह जेसी मिल के मजदूरों के बकाए का भुगतान कराया जाएगा।
मुरैना मे फायर स्टेशन, ग्वालियर में बनाएंगे सबसे बड़ा निजी अस्पताल
कॉनक्लेव में सीएम मोहन यादव ने ग्वालियर चंबल संभाग के लिए कई घोषणाएं की हैं। मुरैना के सीतापुर औद्यौगिक क्षेत्र में पुलिस चौकी, बामोर में फायर स्टेशन की स्थापना की घोषणा की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा ग्वालियर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में की गईं महत्वपूर्ण घोषणाएं।@DrMohanYadav51#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh #FutureReadyMadhyaPradesh #RICGwalior #InvestMP2024 #RegionalIndustryConclave pic.twitter.com/1KUcADTXyW
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 28, 2024
गोदरेज कंपनी 400 करोड़ का करेगी निवेश
गोदरेज कंपनी ग्वालियर में साढ़े 400 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने जा रही है। ग्वालियर के मालनपुर में पर्सनल केयर के बाद अब होम केयर और हेयर केयर में एक्सटेंशन के लिए आज नई यूनिट शुरू होने जा रही हैं। गोदरेज इस क्षेत्र में निवेश करेगी।
(इन 9 सेक्टरों में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर)
सेक्टर रोजगार
इंजीनियरिंग 3020
प्लास्टिक एंड पैकेजिंग 3523
टेक्निकल टेक्सटाइल्स 1200
ऑटोमोटिव्स 2800
फूड प्रोसेसिंग 1545
कंज्यूमर प्रोडक्ट 600
सर्विस सेक्टर 15300
स्टील सेक्टर 600
डिस्टलरीज 200
पहले दो रीजनल समिट से मिला 1.80 करोड़ का निवेश
भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) मध्यप्रदेश के चेयरमैन आशीष वैश्य के मुताबिक, पिछले 6 महीने में रीजनल इन्वेस्ट समिट और हाई लेवल इन्वेस्ट रोड शो के जरिए 1.80 लाख करोड़ की निवेश योजनाएं सामने आ चुकी हैं। फरवरी 2025 में भोपाल में होने वाला ग्लोबल इन्वेस्टर्श समिट प्रदेश की क्षमताओं और नए अवसरों को इंटरनेशनल लेबल तक प्रस्तुत करने और वैश्विक स्तर पर इंवेस्टमेंट को आकर्षित करने का प्रयास करेगी। ग्वालियर कॉन्क्लेव में बड़े पैमाने पर औद्योगिक विकास की घोषणाएं होने की उम्मीद है।