MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शिव मंदिर के पुजारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुजारी भगवान शंकर का भक्त था. घटना का पता चलने के तब चला जब रविवार सुबह मंदिर में लोग दर्शन करने पहुंचे. भक्तों ने जैसे ही दरवाजा खोला तो भक्तों की आंखें फटी रह गई. भीतर मंदिर के पुजारी का शव फांसी के फंदे पर लटका था. भक्तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
भगवान शिव से बात करते थे पुजारी
आसपास के लोगों और पुजारी के जानने वाले भक्तों का दावा है कि वे भगवान शिव से बातचीत करते थे. शिव से अपनी बात भी पूरी करवाते थे. जब उनकी अर्जी पूरी नहीं होती थी तो वे नाराज होकर भूखे रहते थे. वे बचपन से शिव मंदरि में पूजा करते थे. सेवा करते-करते 70 साल के हो गए थे. लोगों का कहना है कि भक्त और भगवान के प्रेम को लेकर ही उन्होंने आत्महत्या की है. उनका शव भी ध्यान लगाने वाली मुद्रा में बैठे हुए मिला है.
वहीं मृतक के भाई मदन लाल झा का कहना है कि उनके भाई की हत्या हुई है. किसी ने उनके शव को वहां हत्या के बाद लटकाया है.घटना के बाद लोगों में आक्रोश भी भड़का हुआ है. लोग पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फिंगर प्रिंट और फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया. फिलहाल आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: MP News: Arif Masood और Kamal Patel पर चुनाव आयोग करेगा कार्रवाई, पोते और बेटे के साथ डाला था वोट
पुलिस ने दी ये जानकारी
बिजौली थाना प्रभारी अनु बेनीवाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुजारी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है. शुरुआती जांच में मामला फांसी का नजर आ रहा है. मामले की दूसरे पहलुओं की भी जांच की जा रही है आगे जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.