ग्वालियर में रविवार को भगवान अग्रसेन की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘द ग्रेट महाराजा अग्रसेन’ नाटक का मंचन किया गया, जिसमें भगवान अग्रसेन के जीवन, उनके आदर्शों और समाज को दिए गए योगदान को दर्शाया गया। नाटक में उनके न्यायप्रिय, दानवीर और समाज सुधारक रूप को मंच पर जीवंत किया गया, जिसे देखकर दर्शक भावुक हो उठे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए और उन्होंने भगवान अग्रसेन के विचारों को आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी बताया। उन्होंने कहा कि अग्रसेन जी ने ‘एक ईंट और एक रुपया’ की परंपरा शुरू कर समाज में भाईचारे और सहयोग का संदेश दिया था। सीएम ने इस नाटक की सराहना करते हुए कहा कि यह युवाओं को अपने इतिहास और संस्कृति से जोड़ने का प्रयास है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज और स्थानीय लोग मौजूद रहे।