Gwalior Suicide Case: ऑनलाइन 'डॉगी डील' के नाम पर ठगों ने लगाया लाखों का चूना, टेंशन में महिला ने जहर खाकर दी जान

Gwalior Cyber Fraud Suicide Case: देश में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे है। इस बीच ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां ऑनलाइन डॉगी खरीदने के नाम पर ठगी का शिकार होने पर टेंशन में महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Gwalior Suicide Case: ऑनलाइन 'डॉगी डील' के नाम पर ठगों ने लगाया लाखों का चूना, टेंशन में महिला ने जहर खाकर दी जान

हाइलाइट्स

  • ग्वालियर में डॉगी डील के नाम महिला से ऑनलाइन ठगी।
  • ठगों ने महिला के खाते से उड़ाए 1 लाख 93 हजार रुपए।
  • ठगी के बाद तनाव में आकर महिला ने खाया जहर, मौत।

Gwalior Cyber Fraud Suicide Case: देश में ऑनलाइन ठगी के मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। साइबर फ्रॉड को लेकर लोग सतर्क भी हो रहे हैं, लेकिन आज भी कुछ लोग शातिर जालसाजों की धोखाधड़ी में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां साइबर धोखाधड़ी में फंसकर 1 लाख 93 हजार रुपए गंवाने के बाद एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। (Gwalior Suicide Case) शातिर ठगों ने महिला ऑनलाइन कुत्ता खरीदने के नाम चूना लगा था। अब मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

ठगी का शिकार हुई महिला ने खाया जहर

ऑनलाइन ठगी का सनसनीखेज मामला ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित भट्ट वाली पहाड़ी सामने आया है। यहां कृष्णा नगर निवासी राजेंद्र प्रजापति की पत्नी रीना प्रजापति (33) कुछ दिनों से एक पालतू डॉग खरीदना चाहती थीं। इसके लिए वह लगातार पर ऑनलाइन साइट्स सर्च कर रही थी। (Gwalior Cyber Fraud Suicide Case)

सर्चिंग के दौरान 10 जून को महिला ने एक वेबसाइट पर पहुंचकर मोबाइल नंबर देखा और उस पर संपर्क किया, जहां शातिर ठग ने उन्हें डॉगी के कई ब्रीड की जानकारी दी साथ ही वॉट्सएप पर डॉग की कई फोटो और क्यूआर कोड भेजा। इसके बाद रीना को पपी पसंद आने पर ठग ने पैसे की डिमांग की।

ग्वालियर में ऑनलाइन 'डॉगी डील' बनी मौत की वजह! महिला ने OTP शेयर किया, फिर...

ठगों ने खाते से उड़ाए रुपए, महिला ने खाया जहर

जानकारी के अनुसार रीना को जो पपी आया थी उसका रेट 5 हजार रुपए बताया गया। डॉग खरीदने की इच्छा जताने के बाद ठगों ने भेजे गए क्यूआर कोड रीना को ऑनलाइन पेमेंट के लिए कहा। जिसके बाद ऑनलाइन पेमेंट भेजने के लिए स्कैन करने पर उनके खाते से टोटल 1 लाख 93 हजार रुपए डेबिट हो गए। इसी के बाद मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गई। महिला ने तनाव में आकर बुधवार रात को जहर खा लिया। इसके बाद उसे गंभीर हालत में जयारोग्य अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को महिला ने दम तोड़ दिया।

पहले भेजी ऑडियो रिकॉर्डिंग, फिर खाया जहर

बताया जा रहा है कि जब पति राजेंद्र प्रजापति ने रीना का मोबाइल चेक किया तो ठगी का पूरा मामला सामने आया। मोबाइल में ट्रांजेक्शन और बातचीत के सबूत मिले। पति राजेंद्र के अनुसार बताया कि रीना के मोबाइल में वॉट्सऐप पर ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली जिसमें रीना ने खुद ऑनलाइन ठगी के बाद ठगों को वॉइस रिकॉर्डिंग में संदेश भेजा था, उसने ठगों से बात करते हुए जहर खाने की जानकारी दी थी।

जिसमें रीना ने कहा है कि कब से 10-10 मिनट बोल रहे हो, लेकिन पैसे नहीं आए। अब मैंने जहर खा लिया है और मेरे बच्चे थाने जा रहे हैं। अगर आना है तो जल्दी पैसे लेकर आओ। मृतक रीना प्रजापति के पति ने बताया कि ऑनलाइन ठगी के बाद तनाव में आकर रीना ने जहर खा लिया था।

मामले में परिजनों के बयान दर्ज

मामले में पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है। रीना का शव परिजन उसके मायके ले गए, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मामले में परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। बता दें कि मृतक महिला के तीन बच्चे दो बेटे और एक बेटी है। पति राजेंद्र ट्रांसपोर्ट कर्मचारी है।

ये खबर भी पढ़ें...Railway New Train: यात्रियों को एक और नई ट्रेन की सौगात, MP से होकर गुजरेगी यह वीकली एक्सप्रेस, जानें रूट और टाइमिंग

अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज, जांच शुरू

मामले में महिला के पति राजेंद्र की शिकायत के बाद पुरानी छावनी थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार का कहना है कि ठगों ने डॉग बेचने के नाम पर महिला को झांसे में लेकर ठगी को अंजाम दिया और बैंक खाते से रकम निकाल ली। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच कर रही है। मामले में साइबर टीम को भी लगाया गया है। पुलिस मोबाइल और बैंकिंग ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी लिंक या ओटीपी को शेयर न करने की अपील की है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

BHOPAL ROB: विवादों में भोपाल का ’90 डिग्री’ ऐशबाग ओवरब्रिज, खतरनाक टर्निंग ने बढ़ाई टेंशन, उद्घाटन से पहले ही मचा बवाल

publive-image

Bhopal Aishbagh ROB Controversy: राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में बनकर तैयार हुआ नया रेलवे ओवरब्रिज (railway overbridge) 90 डिग्री के (90 Degree Turn) खतरनाक मोड़ के चलते उद्घाटन से पहले ही विवादों में घिर गया है। सोशल मीडिया पर इसका मजाक उड़ाया जा रहा है, इसे लेकर जमकर मीम्स बनाए जा रहे हैं। स्थानीय लोग इसे दुर्घटनाओं का केंद्र बता रहे हैं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article