Gwalior news: महाराज सिंधिया ने अपने चहेते मंत्री को पहनाई हाथों से चप्पलें

Gwalior news: महाराज सिंधिया ने अपने चहेते मंत्री को पहनाई हाथों से चप्पलें

Gwalior news: ग्वालियर में मोदी सरकार के केंन्द्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग अंदाज देखने को मिला। महाराज सिंधिया ने अपने करीबी मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को अपने हाथों से चप्पले पहनाई। दरअसल, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का संकल्प पूरा होने पर महाराज ने खुद आपने हाथों से उन्हें चप्पले पहनाई और उन्हें आर्शीवाद दिया, तो वही मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने केंन्द्रीय मंत्री सिंधिया के पैर छुए।

महाराज ने उठाई चप्पले

ऐसा पहली बार हुआ कि महाराज सिंधिया ने अपने हाथों में चप्पल उठाई और किसी को पहलाई। वैसे तो लोग उनके पैर छूते नजर आते है, लेकिन इस बार महाराज सिंधिया ने खुद अपने हाथों से चप्पले उठाई और मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को पहनाई, यह देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए। यह पूरा मामला अटलजी की याद में आयोजित हुए कार्यक्रम का है।

मंच पर पहनाई चप्पल

रविवार यानि 25 दिसंबर को केंन्दीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। इस दौरान सिंधु विहार में आयोजित अटल जी के कार्यक्रम में महाराज पहुंचे थे। इस दौरान महाराज सिंधिया ने मंच पर ही चप्पल बुलाई और अपने हाथों से मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को पहनाई। इसके बाद मंत्री तोमर ने महाराज सिंधिया के पैर भी छुए।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि फूलबाग से सेवानगर रोड, गेंडे वाली सड़क की हालत खराब थी। रहवासी कई बार प्रशासन से खराब सड़कों को लेकर शिकायत कर चुके ​थे। उसी दौरान जब मंत्री तोमर क्षेत्र भ्रमण पर निकले तो लोगों ने उन्हें फिर सड़क की याद​ दिलाई। इसके बाद प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रहवासियों की बात सुनी और संकल्प लिया कि जब तक सड़क नहीं बनती तब तक वह चप्पल नहीं पहनेंगे। इसके बाद अफसरों की आंखे खुली और अधूरी पड़ी सड़क के निर्माण को पूरा किया। ऐसे में मंत्री का संकल्प भी पूरा हो गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article