Gwalior News: सफेद वाघिन मीरा ने जन्मे दो नन्हे शावक, संक्रमण से बचाने के लिए किए जा रहे ये उपाय

Gwalior News: सफेद वाघिन मीरा ने जन्मे दो नन्हे शावक, संक्रमण से बचाने के लिए किए जा रहे ये उपाय gwalior-news-two-young-cubs-born-to-white-wobbly-meera-these-measures-are-being-taken-to-protect-them-from-infection

Gwalior News: सफेद वाघिन मीरा ने जन्मे दो नन्हे शावक, संक्रमण से बचाने के लिए किए जा रहे ये उपाय

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के गांधी जूलॉजिकल पार्क में सात साल की सफेद बाघिन ‘मीरा’ ने दो शावकों को जन्म दिया है। पार्क के क्यूरेटर डॉ गौरव परिहार ने बताया कि इन शावकों के जन्म के बाद, पार्क में बाघों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। उन्होंने बताया कि मीरा ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात में दो शावकों को जन्म दिया। परिहार ने कहा कि नवजात शावकों को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशानिर्देशों के अनुसार चिड़ियाघर में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए 40 दिनों के लिए अलग-थलग रखा जाएगा कि वे किसी प्रकार के संक्रमण की चपेट में न आयें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article