Gwalior News: जज की कार छीनने के मामले में सीएम की एंट्री, मोहन यादव ने डीजीपी को जांच के दिए निर्देश

Gwalior News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक कुलपति को अस्पताल ले जाने के लिए ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बाहर...

Gwalior News: जज की कार छीनने के मामले में सीएम की एंट्री, मोहन यादव ने डीजीपी को जांच के दिए निर्देश

Gwalior News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक कुलपति को अस्पताल ले जाने के लिए ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बाहर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की कार छीनने के आरोप में एबीवीपी के दो पदाधिकारियों को गिरफ्तार किए जाने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

सीएम ने कार्रवाई के दिए निर्देश

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को जांच करने का निर्देश दिया है। यादव ने कहा, ‘‘संपूर्ण परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जांच के बाद उचित कार्रवाई करना उचित होगा। इस मामले की जांच का निर्णय लिया गया है।’’

यादव ने कहा कि छात्रों का कदम मानवीय दृष्टि से उचित था, लेकिन उनका तरीका गलत था। बिना सोचे समझे डकैती की धाराएं लगाना गलत है। मामले की जांच के बाद ही कार्रवाई करना चाहिए।

डकैती के आरोप में की गिरफ़्तारी

पुलिस ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के ग्वालियर सचिव हिमांशु श्रोत्रिय (22) और उप सचिव सुकृत शर्मा (24) को डकैती विरोधी कानून मप्र डकैती और व्यपहरण प्रभाव क्षेत्र अधिनियम के तहत सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

इससे पहले शिवराज ने भी लिखा था पत्र

इससे पहले शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ को पत्र लिखकर एबीवीपी के दो पदाधिकारियों के लिए माफी मांगी थी।

चौहान ने न्यायमूर्ति मलिमथ को पत्र में लिखा, ‘‘हिमांशु श्रोत्रिय (22) और सुकृत शर्मा (24) का इरादा अपराध करने का नहीं था, इसलिए उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें माफ कर दिया जाना चाहिए।

चूंकि यह एक अलग तरह का अपराध है जो नेक इरादे और जीवन बचाने के उद्देश्य से मानवीय आधार पर किया गया है, इसलिए यह माफ करने लायक है।’’

जमानत देने से किया इनकार

डकैती मामलों के विशेष न्यायाधीश संजय गोयल ने उन्हें जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि कोई व्यक्ति विनम्रता से मदद मांगता है, ताकत से नहीं।

न्यायाधीश ने घटना में पुलिस डायरी का हवाला देते हुए कहा कि एंबुलेंस बीमार व्यक्ति को ले जाने के उद्देश्य के लिए आदर्श वाहन है जो मरीज को लेने स्टेशन पर पहुंची थी।

ये भी पढ़ें: 

Dhirendra Shastri: आज दिल्ली में कथा करेगें बागेश्वर सरकार, इस इलाके में ट्रैफिक रहेगा प्रभावित

Kharmas 2023: खरमास आज से शुरू, सभी मांगलिक कार्यों पर लगा ब्रेक, जानें राशियों का हाल

India Weather Update: कई हिस्सों में बारिश तो कई जगह बर्फबारी की संभावना, जानें कैसा रहेगा आज देश में मौसम

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री पर पहुंचा, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम

MP Weather Update: आगामी दिनों में मौसम में कोई बदलाव नहीं, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article