Gwalior News: आसमान से तेज रफ्तार से गिरे लोहे के गोले, खेतों में हुए गड्ढे, देखिए तस्वीरें

Gwalior News: ग्वालियर। ग्वालियर के भितरवार स्थित जौरा गांव में आसमान से अचानक 50 किलो वजनी रहस्मयी गोला एक खेत में आ गिरा।

Gwalior News: आसमान से तेज रफ्तार से गिरे लोहे के गोले, खेतों में हुए गड्ढे, देखिए तस्वीरें

Gwalior News: ग्वालियर। ग्वालियर के भितरवार स्थित जौरा गांव में आसमान से अचानक 50 किलो वजनी रहस्मयी गोला एक खेत में आ गिरा। जिसे देख ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

किसी का कहना है यह जादू तो किसी का कहना है हवाई जहाज से गिरा है। इसे गिरते देखने वाले ग्रामीणों ने बताया की यह चकरी की तरह गांव के गुरुद्वारे के पास धान के खेत मे आसमान से गिरा है। गोले को लेकर ग्रामीणों में दहशत है। घटना को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच रहे हैं।

भितरवार में आसमान से गिरे गोलाकार लोहे के गोले-

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भितरवार थाना क्षेत्र के बनियातोर, नयागांव, किठौदा गांव में लोहे के तीन गोले आसमान से तेज रफ्तार में जमीन पर गिरे हैं। यह अलग अलग समय पर गिरे थे, जिनके गिरने से खेतों में गड्ढे हो गये।

पुलिस जांच में जुटी है ग्रामीणों से पूछताछ में कुछ का कहना है आसमान से गिरे तो किसी का कहना है किसी ने फेंका है।

ये भी पढ़ें: 

MP Elections 2023: विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 पर CM शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात

KBC 15: आज हॉट सीट पर बिग बी के सामने बैठेंगे भोपाल के राहुल नेमा, 360 फ्रैक्चर के बाद भी नहीं हारी हिम्मत

Chhattisgarh News: ग्रामीणों ने विधायक को रोककर जताया विरोध, यहां पढ़ें छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी खबरें

CG Elections 2023: पाटन विधानसभा पर रहेगी सबकी नजर, चाचा-भतीजा में देखने को मिलेगी टक्कर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article