Advertisment

शरिया के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची हुस्ना: Shariya Act को बताया असंवैधानिक, बेटी को नहीं मिला प्रॉपर्टी में बराबरी का हक

Gwalior MP News: हक के लिए हाई कोर्ट पहुंची हुसना, शरिया एक्ट को बताया असंवैधानिक, कहा- बेटी को नहीं दिया जाता समान अधिकार

author-image
Preetam Manjhi
Gwalior-MP-News

Gwalior MP News: मध्य प्रदेश के दतिया में रहने वाली एक 60 साल की महिला हुसना ने शरिया कानून को लेकर एमपी हाई कोर्ट (MP High Court) का दरवाजा खटखटाया है। हुसना बराबरी का हक पाने के लिए कोर्ट की चौखट पर पहुंची है।

Advertisment

आपको बता दें कि हुसना ने मुस्लिम पर्सनल लॉ 1937 (Sharia) को कोर्ट (MP High Court) में चुनौती देते हुए कानून को असंवैधानिक घोषित कर पिता की प्रॉपर्टी में से बेटी को बेटे के बराबर हिस्सा देने की मांग की है।  याचिका में कहा है कि संविधान में समानता के हक के बावजूद शरिया एक्ट (Sharia) में बेटी से भेदभाव होता है। मामले में इंसाफ किया जाए।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1840287393892446322

बेटी को मिले बेटे के बराबर हिस्सा- हुसना

पिता की प्रॉपर्टी में से जितना हिस्सा भाईयों को मिला, उसका आधा हिस्सा याची को मिला। जबकि नियम तो ये बोलता है कि बाई-बहन को बराबर हिस्सा मिलना चाहिए था। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में सुनवाई तय कर दी है।

जानें पूरा मामला

हुसना ने हाई कोर्ट (MP High Court) में बताया कि पिता की मौत के बाद भाई मजीद और रहीस खान दोनों ने अपना नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया। साल 2019 में उन्होंने नजूल दफ्तर (Nazul Office) में भाइयों के बराबर जमीन अपने नाम करवाने की बात कही। नजूल अफसर ने हुसना के पक्ष में निर्णय किया।

Advertisment

Gwalior-MP-News

ये खबर भी पढ़ें: PMAY वाले सावधान: प्रधानमंत्री आवास के फ्लैट में मिला किराएदार तो होगी FIR, प्रशासन ने इसलिए उठाया कदम

दतिया कलेक्टर ने भाइयों की अपील की खारिज

वहीं भाइयों ने हुसना के आदेश के खिलाफ अपील की, जिसे दतिया कलेक्टर ने खारिज कर दिया। इसके बाद एडिशनल कमिश्नर के पास अपील दी गई। उन्होंन शरिया कानून (Sharia law) के मुताबिक, बहन को भाई के बराबर हिस्सा देने का आदेश दिया। आपको बता दें कि जमीन का कुल क्षेत्रफल 116 वर्गमीटर है।

याचिका में कुरान के हवाले से संपत्ति बांटने का भी किया उल्लेख

एडवोकेट प्रतीप विसोरिया (Advocate Pratip Visoria) के मुताबिक, याचिका में ये तर्क दिया गया है कि शरिया एक्ट अरब देशों में बना था। ये कानून भारत में रहने वाले मुस्लिमों पर ये लागू क्यों है? आजादी के बाद शरिया एक्ट (Sharia law)में परिवर्तन करने चाहिए थे, लेकिन नहीं किए गए।

Advertisment

हुसना ने हाई कोर्ट (MP High Court) में जो याचिका दायर की है, उसमें कुरान के हवाले से संपत्ति को बांटने का भी उल्लेख किया गया है। आजादी के बाद हिंदुओं के लिए उत्तराधिकार अधिनियम-1956 (Succession Act-1956) बनाया गया था, जबकि मुस्लिमों के लिए ऐसा कोई नया कानून नहीं आया।

ये खबर भी पढ़ें: मानसून की विदाई का आखिरी दौर: आज पूरे MP में होगी हल्की बारिश और गरज-चमक, जानें अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम

hindi news madhya pradesh मध्य प्रदेश bhopal news MP news Gwalior News एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर ग्वालियर खबर gwalior mp news husna reached high court against sharia ग्वालियर एमपी न्यूज़ शरिया के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची हुसना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें