Swimming Pool Chlorine: ग्वालियर संभाग कमिश्नर के दो बेटों की तबीयत स्वीमिंग पूल में तैराकी करने के बाद बीमार पड़ गए. सुदाम खाड़े के दोनों बेटे रविवार को नहाने के लिए स्विमिंग पूल गए थे. तैराकी करने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. उल्टियां आने और शरीर पर खुजली होने के चलते उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल गर्मियों के दिनों में लोग स्विमिंग पूल में तैरने के लिए खूब जाते हैं. लेकिन इन पूल में पानी को साफ रखने के लिए उसमें क्लोरीन मिलाया जाता है.
क्लोरीन की वजह से बिगड़ी तबीयत
पूल में क्लोरीन की मात्रा अधिक होने से बच्चों की तबीयत बिगड़ रही है. ग्वालियर कमिश्नर के बेटों के अलावा भी कई दूसरे लोगों की भी तबीयत बिगड़ी. स्विमिंग पूल में क्लोरीन की मात्रा अधिक होने की गोपनीय जांच शुरू हो चुकी है.
स्विमिंग पूल में जाने से पहले ध्यान रखें ये बातें
क्लोरीन की मात्रा ज्यादा होने से कैंसर और फेफड़ों में इंफेक्शन जैसी बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है. वहीं कम होने पर पानी प्रदूषित होने लगता है. इसकी वजह से पीलिया, कफ कोल्ड और खुजली की आशंका बनी रहती है. इस मामले में संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े का कहना है कि फिलहाल बच्चों की हालत में सुधार है. उनकी तबीयत स्विमिंग पूल से ही खराब हुई है.
क्लोरीन की मात्रा अधिक होने पर आ रही हैं शिकायतें
नगर निगम द्वारा संचालित तरण पुष्कर स्विमिंग पूल में कुछ दिन से क्लोरीन की मात्रा अधिक होने से वहां तैराकी सीखने आने वालों को इंफेक्शन हो रहा है. इसकी लगातार शिकायत भी की जा रही है. अब इस मामले की जांच की तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: CBSE 12वीं में फेल हुआ छात्र: इंदौर के आर्यन ने खाई 3 सल्फास की गोली, परिणाम मौत
Dangerous Swimming Pool से ऐसे करें बचाव
पूल में तैराकी करने से पहले स्नान कर लें. इससे शरीर में क्लोरीन वाला पानी स्किन में अंदर तक अवशोषित नहीं होगा. पूल में जाने से पहले सन्सक्रीम या कोई लोशन लगाएं. तेल से मालिश करना भी बेहतर विकल्प हो सकता है.