Gwalior News : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में उस समय सागर ताल के पास कब्रिस्तान के पास लोगों की भीड़ लग गई जब खुदाई के दौरान करीब 200 साल पुराना अति प्राचीन शिवलिंग मिला। जैसे ही शिवलिंग मिलने की खबर पूरे शहर में फैली तो वहां शिव भक्तों का तांता लग गया। लोग शिवलिंग की पूजा करने लगे। दावा किया जा रहा है कि खुदाई में मिला शिवलिंग करीब 200 साल पुराना है।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर के सागर ताल के सामने से एक युवक गुजर रहा था। उसी दौरान उसकी नजर रास्ते में पड़ने वाले खंडहर पर पड़ी तो उसे वहां शिवलिंग के होने का आभास हुआ। जब युवक ने उस जगह पर हाथ से सफाई की तो शिवलिंग निकला। इसके आद उसने अपने साथियों को बुलाया और उनकी मदद से शिवलिंग को खंडहर से बाहर निकाला।
जब शिवलिंग मिलने की जानकारी शहर में फैली तो एक मंदिर के पुजारी भी वहां पहुंचे और शिवलिंग की पूजा की। लेकिन एक पुजारी ने लोगों को बताया कि यह मंदिर बीते साल सड़क चौड़ीकरण के दौरान तोड़ा गया था। उस दौरान शिवलिंग पत्थरों के बीच दब गया, जिसे किसी ने हटाया नहीं, लेकिन अब युवाओं ने शिवलिंग को बाहर निकलकर स्थापित कर दिया है। शिवलिंग के दर्शन करने के लिए भ्क्तों का तांता लगा हुआ है।