Gwalior News : ग्वालियर से एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। यहां वायुसेना के लिए ले जाए रहे हजारों अंड़े एक आटो चालक चुराकर फरार हो गया। अंड़ा सप्लाई करने वाले ठेकेदार ने एक आटो चालक को महाराजपुरा एयरबेस पर ले जाने के लिए दिए थे। लेकिन आटो वाला अंडे लेकर एयरबेस नहीं पहुंचा और बीच रास्ते से ही फरार हो गया। ठेकेादार ने चोरी की जानकारी पुलिस थाने में दी है। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर आटो चालक की तलाश तेज कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार नियाजुद्दीन पुत्र गफूर मोहम्मद अंडा कारोबारी है। उसके पास आर्मी केंटोनमेंट में अंडा सप्लाय करने का ठेका है। गफूर को महाराजपुरा स्थित वायुसेना स्टेशन पर चार हजार अंडे भेजने थे। इसके लिए उसने एक आटो में अंडे लोड कराए थे लेकिन आटो चालक अंडे लेकर एयरबेस नहीं पहुंचा, वह रास्ते ही गायब हो गया। जब आटो वाले को फोन किया तो उसका मोबाइल बंद आया। इसके बाद अंडा कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।