ग्वालियर से उमेश पाराशर की रिपोर्ट। Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीच सड़क पर बदमाशों ने पूर्व DGP की नातिन की गोली मारकर हत्या कर दी है। दरअसल, छात्रा सहेली के साथ कोचिंग से घर लौट रही थी। तभी रास्ते में बाइक सवार बदमाशों से गोली मार दी। लड़की और उसका पूरा परिवार में दहशत का माहौल है।
1 साल से परेशान कर रहा था
मृतिका की दोस्त ने बताया कि एक युवक पिछले 1 साल से मुझे लगातार परेशान कर रहा था। रास्ता रोककर दोस्ती का दबाव बनाता था और दोस्ती करने से मना कर दिया तो आए दिन धमकी देता था। साथ ही उसने कहा कि आरोपी को सख्त से सख्त से सजा दी जाए।
सीने और हाथ में लगी गोली
11वीं की छात्रा की सोमवार रात 8 बजे बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्रा अपनी सहेली के साथ एक्टिवा पर कोचिंग से घर जा रही थी। वह सिंधी कॉलोनी के पास मेन रोड पर पहुंची ही थीं कि तभी पीछे से बाइक पर आए और हमलावरों ने उनके बगल से कट्टे से गोली मार दी। गोली छात्रा के सीने और हाथ में लगी।
प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक की नातिन
छात्रा प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) सुरेंद्र सिंह यादव की रिश्ते की नातिन है। हमलावर तीन से चार बताए जा रहे हैं। वे छात्रा की सहेली को मारने आए थे। गोली छात्रा को लग गई। मृतिका की सलेली के परिजनों के एक युवक पर हत्या का संदेह जताया है। परिवार के अनुसार वह काफी समय से दोनों छात्राओं को परेशान कर रहा था।
आए दिन धमकी देता था
मृतक छात्रा की सहेली ने कहा कि आरोपी पिछले 1 साल से मुझे लगातार परेशान कर रहा था। रास्ता रोक रहा था और दोस्ती का दबाव बना रहा था। जब मैंने दोस्ती करने से मना कर दिया तो आए दिन धमकी देना शुरू कर दिया। इसकी शिकायत कंपू थाने में कई बार की गई, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
आरोपियों पर इनाम घोषित
छात्रा की हत्या के आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है। पुलिस के मुताबिक फरार आरोपियों सुमित रावत और अवधेश रावत पर 10- 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं। छात्रा को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी सुमित रावत और उसके भाई अवधेश रावत पर मौके से फरार हैं। पुलिस टीमें रिश्तेदारों के घर दबिश दे रही हैं।
यह भी पढ़ें-
Sagar News: जमीन विवाद के चलते देवरी में हल्लेभाई कुर्मी का किया यह हाल, अब आई बुरी खबर
Kaam Ki Baat: अब नहीं बना सकेंगे Fake Bill, सरकार ने कसा शिकंजा, GST खोलेगी पूरी पोल
CG Landslide: रेल लाइन पर गिरी भारी भरकम चट्टान, आज भी नहीं चलेगी कोई ट्रेन
Gwalior News, Gwalior, Gwalior Miscreants shot,