ग्वालियर का ये अफसर पोस्टर में धनकुबेर: सौरभ शर्मा से जोड़ते हुए निगम अधिकारी के पब्लिक टॉयलेट में चिपकाए पोस्टर

Gwalior News: ग्वालियर नगर निगम के सिटी प्लानर पवन सिंघल की तुलना आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल से करते हुए धनकुबेर बताया गया है। उसके पोस्टर पब्लिक टॉयलेट में चिपकाए गए और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे हैं

Gwalior News

Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों नगर निगम प्रभारी सिटी प्लानर पवन सिंघल का पोस्टर खूब चर्चा में है। इस पोस्टर में उन्हें धनकुबेर बताया गया है और ये पोस्टर शहर में पब्लिक टॉयलेट में चस्पा कर दिया गया हैं। पोस्टर में नगर निगम के टीसी अंकुर गुप्ता का फोटो सबसे ऊपर लगा है। इस पर भ्रष्टाचार कराने के गंभीर आरोप लग रहे हैं।

यहां बता दें, आजकल मध्यप्रदेश में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के 52 किलो गोल्ड और 11 करोड़ कैश का मामला सुर्खियों में है। इसी बीच ग्वालियर नगर निगम के प्रभारी सीटी प्लानर पवन सिंघल पर ग्रुप बनाकर भ्रष्टाचार करने के आरोप लग रहे हैं। इनका पब्लिक टॉयलेट में चिपके पोस्टर खूब चर्चा में है।

प्रभारी सिटी प्लानर के कॉकस में आधा दर्जन कर्मचारी शामिल

publive-image

आरोप है कि सौरभ शर्मा की तरह प्रभारी सिटी प्लानर पवन सिंघल अवैध वसूली के जरिए धनकुबेर बन चुके हैं। पोस्टर के मुताबिक इसमें उनका साथ उनके भाई और दो बेटे देते हैं। पवन सिंघल के इस कॉकस (ग्रुप) में आयुक्त ऑफिस में पदस्थ अंकुर गुप्ता और चार टीसी भी शामिल हैं।

इन पर लगे भ्रष्टाचार का आरोप

  • पवन सिंघल, नगर निगम प्रभारी सिटी प्लानर
  • शशि भूषण सिंघल (पवन सिंघल का भाई)
  • अंशुल सिंघल (पवन सिंघल का बेटा)
  • अंकित सिंघल (पवन सिंघल का बेटा)
  • अंकुर गुप्ता (आयुक्त ऑफिस में पद पवन सिंघल का सहयोगी)
  • दीपक सोनी (टीसी)
  • आकांशु मल्होत्रा (टीसी)
  • मनीष शिवहरे (टीसी)
  • संजय गोयल (टीसी)

ये भी पढ़ें: ग्वालियर के बन्हेरी गांव में फिर तनाव: लाठी-डंडे लेकर हंगामा करते दिखे लोग, 20 पर FIR, सरपंच की हत्या का विवाद जारी

पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल

यह पोस्टर पब्लिक टॉयलेट में किसने चिपकाए, इसकी जानकारी उसमें नहीं दी गई है। लेकिन यह पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय तक पहुंच गया है। अब देखना होगा कि मामला कहां तक आगे बढ़ता है।

अंगदान करने वाले को मिलेगा राजकीय सम्मान: CM मोहन यादव AIIMS में हार्ट ट्रांसप्लांट करवाने वाले मरीज से मिले, यह भी कहा

AIIMS Bhopal Heart Transplant

AIIMS Bhopal Heart Transplant: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार, 10 फरवरी को एम्स भोपाल में 16 दिन पहले हार्ट ट्रांसप्लांट करवाने वाले मरीज दिनेश मालवीय से मुलाकात की। उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और कहा, यह सफल ट्रांसप्लांट अंगदान के महत्व को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार अंगदान और देहदान को प्रोत्साहित करने के लिए नई योजनाएं लागू करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article