/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Gwalior-Fake-Gold-News.webp)
हाइलाइट्स
- ग्राहकों का असली सोना निकला नकली
- 26 पैकेट में मिला फर्जी सोना, मची अफरा-तफरी
- मैनेजर और असिस्टेंट पर शक, जांच जारी
Gwalior Manappuram Finance Limited Bank Locker Fake Gold Scam News: ग्वालियर जिले के डबरा में बड़ा गोल्ड स्कैम सामने आया है। मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड की शाखा में करीब 4 करोड़ रुपये का सोना घोटाला पकड़ा गया है। आंतरिक ऑडिट में यह खुलासा हुआ कि 26 ग्राहकों का असली सोना चोरी कर उसकी जगह नकली सोना लॉकर में रख दिया गया।
ऐसे सामने आया घोटाला
मामला तब खुला जब एक ग्राहक अपना गहना लेने पहुंचा। पैकेट खुला तो उसमें नकली सोना निकला। इसके बाद जब बैंक के 8 लॉकर चेक किए गए, तो 26 पैकेट नकली पाए गए। जांच में सामने आया कि करीब 4 किलो 380 ग्राम सोना असली से नकली में बदल दिया गया है।
जैसे ही घोटाले की खबर फैली, कंपनी के एरिया मैनेजर और विजिलेंस टीम मौके पर पहुंची। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस भी जांच में जुट गई।
किस पर शक?
पुलिस की शुरुआती जांच में शक बैंक मैनेजर चंद्रभान कुशवाह और असिस्टेंट मैनेजर विकास शर्मा पर गया है। दरअसल, लॉकर की चाबी सिर्फ इन्हीं दोनों के पास रहती थी। प्रबंधन ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है।
सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि कंपनी ने आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है और मामला गंभीर है। जांच जारी है, इसलिए फिलहाल कुछ भी साफ-साफ कहना जल्दीबाज़ी होगी।
ग्राहकों में हड़कंप
घोटाले की खबर फैलते ही कंपनी के बाहर खाताधारकों की भारी भीड़ लग गई। लोग अपने-अपने गहनों की सुरक्षा को लेकर डरे और परेशान दिखे।
आसान शब्दों में कहें तो, डबरा की इस शाखा में ग्राहकों का असली सोना चोरी करके नकली रख दिया गया, जिससे करोड़ों का घोटाला हो गया और अब पूरा मामला पुलिस जांच के घेरे में है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us