Gwalior Loot: ग्वालियर में कट्टा दिखाकर दिनदहाड़े कर्मचारी से लूटे 1.20 करोड़ रुपये

Gwalior Loot: ग्वालियर में कट्टा दिखाकर दिनदहाड़े कर्मचारी से लूटे 1.20 करोड़ रुपये

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने देशी कट्टा दिखाकर एक निजी कंपनी के कर्मचारियों से 1.20 करोड़ रुपये लूट लिये। यह जानकारी पुलिस ने दी। नगर पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने बताया कि सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद महाराजपुरा स्थित एक निजी कंपनी के दो कर्मचारी एक कार से कंपनी का 1.20 करोड़ रुपये नकद लेकर जयेन्द्रगंज इलाके के एक बैंक में जमा कराने लाए थे।

उन्होंने कहा कि दोनों कर्मचारियों ने बताया कि बैंक के पास दो लोगों ने उन्हें कट्टा दिखाकर रोका और कार की डिक्की में एक कार्टन में रखे 1.20 करोड़ रुपये लूटकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए। मीणा के अनुसार कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस और कंपंनी के मालिक को दी। उन्होंने कहा कि अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इलाके और आसपास के सीसीटीवी देखे जा रहे हैं और कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। मीणा ने बताया कि कंपनी का नकद उक्त बैंक में जमा होने के लिए आता रहता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article