Gwalior Train Incident: ट्रेन के इंजन में घुसा युवक, बोला- आज मैं ही गाड़ी चलाऊंगा, झूमाझटकी, जानें फिर क्या हुआ

Gwalior Train Incident: ग्वालियर-कैलारस मेमू ट्रेन में एक मानसिक रूप से कमजोर युवक लोको पायलट की सीट पर बैठकर ट्रेन चलाने की जिद करने लगा। स्टाफ ने झूमाझटकी के बाद मुश्किल से बाहर निकाला।

Gwalior Train Incident

Gwalior Train Incident

Gwalior Kailaras Memu Train Incident: ग्वालियर से कैलारस जाने वाली मेमू ट्रेन में उस समय अजीब स्थिति बन गई, जब एक व्यक्ति ट्रेन के इंजन में लोको पायलट की सीट पर जाकर बैठ गया। फिर बोला- आज ट्रेन मैं चलाऊंगा। असिसटेंट लोको पायलट ने उससे उतरने को कहा तो हंगामा करने लगा और ट्रेन चलाने की जिद पर अड़ गया। इसके बाद तीन से चार सहायक लोको पायलट इंजन में पहुंचे और उसे बड़ी मुश्किल से इंजन से उतारा।

घटना सोमवार,11 अगस्त शाम की है, जिसका 28 सेकेंड का वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ। इंजन में घुसे युवक को जब बाहर निकालने का प्रयास किया गया, तो उसने स्टाफ से झूमाझटकी और मारपीट की। इसकी सूचना सीनियर अफसरों ने रेलवे सुरक्षा बल को दी। इसके बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य किया। बाद में पता चला युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

[caption id="attachment_876473" align="alignnone" width="1041"]publive-image ग्वालियर - कैलारस मेमू ट्रेन के इंजन में जबरन बैठा व्यक्ति, काफी मशक्कत के बाद उसे इंजन से बाहर किया गया।[/caption]

लोकाे पायलट की सीट पर बैठा और किया हंगामा

ग्वालियर से कैलारस के लिए मेमू शाम 4.55 बजे रवाना होती है। यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर तीन पर लगभग एक घंटे पहले आ जाती है। 11 अगस्त को यह ट्रेन शाम 4 बजे से पहले आ गई, तभी युवक मौका पाकर इंजन में घुस गया। युवक लोको पायलट की सीट पर बैठ गया। सहायक लोको पायलट की नजर उस पर पड़ी। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया।

सहायक लोको पायलट स्टाफ ने जब उसे नीचे उतराना चाहा तो अड़ गया और जिद करने लगा कि आज तो मैं ही ट्रेन चलाऊंगा। उसके जिद करने और बार-बार खिसियाने से सहायक लोको पायलट समझ गया कि युवक मानसिक रूप से सामान्य नहीं है। इसके बाद सहायक लोको पायलट ने आरपीएफ और रेलवे के अफसरों को सूचना दी।

ये भी पढ़ें:MP Paramedical College Case: मप्र में 21 हजार छात्रों के अवैध दाखिले, पैरामेडिकल काउंसिल पर झूठा हलफनामा देने का आरोप

ट्रेन आगरा की ओर जानी थी, युवक झांसी एंड पर बैठा

एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि मेमू ट्रेन के इंजन में बैठे युवक से कोई खतरा नहीं था, क्योंकि मेमू ट्रेन में दो इंजन होते हैं। ट्रेन कैलारस जाना थी इसलिए आगरा एंड पर लगे इंजन से गाड़ी चलना थी, जो मुरैना होते हुए कैलारस जाती, लेकिन मानसिक बीमार युवक झांसी एंड पर लगे इंजन में चढ़ गया था। लोगों की मानें तो इस व्यक्ति ने ट्रेन में चढ़ने से पहले स्टेशन के फ्लेटफार्म नंबर-1 पर भी यात्रियों के साथ झगड़ा करने की कोशिश की थी।

ये भी पढ़ें: Rewa Congress Protest:कांग्रेस के न्याय सत्याग्रह में सरकार पर निशाना,कमिश्नर कार्यालय में घुसने पर पुलिस से धक्कामुक्की

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article