जीवाजी यूनिवर्सिटी में फिर छात्रा से छेड़छाड़: कैंटीन में दोस्त के साथ बैठी स्टूडेंट से बदतमीजी, तीन युवकों पर FIR

Madhya Pradesh Gwalior Jiwaji University Canteen Student Molestation Case Update: मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित जीवाजी यूनिवर्सिटी में एक और छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस बार यूनिवर्सिटी की कैंटीन में दोस्त के साथ बैठी छात्रा से छेड़छाड़ हुई है

Gwalior Jiwaji University

Gwalior Jiwaji University

Gwalior Jiwaji University: मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित जीवाजी यूनिवर्सिटी में एक और छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस बार यूनिवर्सिटी की कैंटीन में दोस्त के साथ बैठी छात्रा से छेड़छाड़ हुई है। पीड़िता की शिकायत पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है।

अब कैंटीन में छात्रा के साथ छेड़छाड़

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 27 मई की दोपहर की है। बताया जा रहा है कि छात्रा अपने दोस्त के साथ कैंटीन में बैठी थी। इसी बीच योगेश गुर्जर, राज गुर्जर और कल्लन तोमर वहां पहुंचे और छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद तीनों वहां से भाग गए। फिर पीड़िता विश्वविद्यालय थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है।

सूत्र बताते हैं कि छेड़छाड़ और मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई  हैं। जिसके आधार पर ही  पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। हालांकि घटना का वीडियो अभी सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें:  MP में शिक्षकों को मिलेगा समयमान वेतनमान: डेढ़ लाख टीचर्स को होगा फायदा, जानें पूरी डिटेल्स

छेड़छाड़ मामले में बाबू हो चुका है सस्पेंड

गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ हुई थी। जिसमें डिपार्टमेंट के लिपिक जितेंद्र सिंह भदौरिया पर आरोप गया था। छात्रा की शिकायत के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बाबू को सस्पेंड कर दिया गया था।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

दिल्ली हाईकोर्ट ने पत्रकारों की सुरक्षा के दिए आदेश: याचिका में भिंड एसपी से जान का खतरा बताया,जर्नलिस्ट से मारपीट मामला

Bhind News

Bhind News: मध्यप्रदेश के भिंड में एसपी की मौजूदगी में पुलिस द्वारा पत्रकारों से मारपीट मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने अहम आदेश दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने भिंड के पत्रकार अमरकांत सिंह चौहान समेत तीन पत्रकारों को दो महीने की सुरक्षा देने का आदेश दिया है। याचिका में पीड़ित पत्रकारों ने भिंड एसपी असीत यादव से जान का खतरा बताया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article