जीवाजी यूनिवर्सिटी में छात्रा से अभद्रता: मौखिक शिकायत के बाद फिजिकल एजुकेशन विभाग का बाबू सस्पेंड

MP Gwalior Jiwaji University Student Harassment Case Update: मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित जीवाजी यूनिवर्सिटी के फिजिकल एजुकेशन विभाग के बाबू को एक छात्रा से अभद्रता के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया।

Jiwaji University Harassment Case

Jiwaji University Harassment Case: मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित जीवाजी यूनिवर्सिटी के फिजिकल एजुकेशन विभाग के बाबू को एक छात्रा से अभद्रता के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया। बताते हैं पहले खबर फैली की विभाग के बाबू ने बीपीएड की छात्रा से छेड़छाड़ कर दी। इसके बाद डिपार्टमेंट के अन्य छात्रों ने हंगामा कर दिया, लेकिन बाद में छात्रा ने बताया कि विभाग के लिपिक ने उसके साथ अभद्रता की है।

हंगामे के बाद पहुंचे प्रभारी रजिस्ट्रार चौहान, बाबू को किया सस्पेंड

छात्रा ने आरोप लगाया कि कर्मचारी जितेन्द्र सिंह ने उसके साथ अभद्रता की है। छात्रा के चिल्लाने की आवाज आते ही वहां अन्य कर्मचारी और छात्र एकत्रित हो गए। छात्रा ने अभद्रता की बात बताई तो साथी छात्र हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना मिलते ही प्रभारी रजिस्ट्रार कुलदीप सिंह चौहान, विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुलश्रेष्ठ तथा अन्य अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने छात्रा से बात की उसे समझाया और छात्रा की मौखिक शिकायत के आधार पर जितेंद्र सिंह भदौरिया को अभद्रता करने के आरोप में निलंबित कर दिया।

ये भी पढ़ें: डीजे-लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध: इंदौर कलेक्टर ने परीक्षा को लेकर जारी किए आदेश, गाइडलाइन जारी

पहले छेड़छाड़ की सूचना मिली, बाद में अभद्रता की मौखिक शिकायत हुई

शुरुआत में हंगामे की जो खबर अफसरों के पास पहुंची उसमें कर्मचारी द्वारा छेड़छाड़ की बात कही गई थी। बताते हैं, जब अधिकारी पहुंचे तो प्रारंभिक तौर पर छात्रा ने भी यही शिकायत की थी। बताते हैं बदनामी के डर से छात्रा ने लिखित में शिकायत नहीं की है। जिसके बाद अभद्रता की मौखिक शिकायत की गई। आखिरी में प्रभारी रजिस्ट्रार चौहान ने बाबू जितेन्द्र सिंह भदौरिया को सस्पेंड कर दिया।

MP में राशन घोटाला: ग्वालियर में मरने के बाद भी 4,841 लोग ले रहे राशन, हर महीने 7 लाख से ज्यादा खर्च, जांच में खुलासा

MP Ration Scam Gwalior

MP Ration Scam Gwalior: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बड़ा राशन घोटाले का खुलासा हुआ है। यहां हर महीने 4,841 ऐसे लोगों को दिया जा रहा है तो मर चुके हैं। इस पर 7.79 लाख रुपए राशन खर्च हो रहे हैं। राशन दुकानदार हर माह 242 क्विंटल गेहूं-चावल का खेला कर रहे थे। प्रशासनिक जांच में यह मामला सामने आया है। अब बवंडर मच रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article