Gwalior-Jhansi Highway Accident: ग्वालियर-झांसी हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Gwalior-Jhansi Highway Accident: ग्वालियर-झांसी हाईवे पर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर रेत भरी ट्रॉली में घुस गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस और ग्रामीण शव निकालने में जुटे हैं।

Gwalior-Jhansi Highway Accident: ग्वालियर-झांसी हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

हाइलाइट्स

  • फॉर्च्यूनर ट्रॉली में घुसी, पांच की मौत
  • मालवा कॉलेज के सामने बड़ा हादसा
  • कटर से गाड़ी काटकर निकाले जा रहे शव

Gwalior-Jhansi Highway Accident: ग्वालियर-झांसी हाईवे पर रविवार तड़के सुबह (16 नवंबर) भीषण हादसा हुआ। तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा टकराई, टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ी आधी ट्रॉली के नीचे दब गई और किसी को भी निकलने का मौका नहीं मिला। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1989892571460767777

कार्यक्रम से लौट रहे थे युवक

हादसा सुबह लगभग 5.30 से 6 बजे के बीच शहर से करीब 20 किलोमीटर पहले मालवा कॉलेज के सामने हुआ। फॉर्च्यूनर MP07 CG 9006 में सवार पांचों युवक झांसी के एक कार्यक्रम से ग्वालियर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार जैसे ही मोड़ पर पहुंची, सामने रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गई। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि ड्राइवर उसे नियंत्रित ही नहीं कर पाया और सीधा ट्रॉली में जा भिड़ा। टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रॉली के नीचे धंस गया। शवों की स्थिति इतनी खराब थी कि उन्हें कार और ट्रॉली की मेटल शीट के बीच से निकालना भी मुश्किल हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कटर (machine cutter) की मदद से वाहन को काटकर शवों को बाहर निकाला।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1989931413987373091?s=20

[caption id="attachment_931836" align="alignnone" width="1157"]publive-image हादसे में कार सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।[/caption]

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से कार को कटर (Machine Cutter) से काटने का काम शुरू किया गया, ताकि अंदर फंसे शवों को बाहर निकाला जा सके। पुलिस ने बताया कि घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है और मृतकों की पहचान हो चुकी है। हादसे में जिन पांच युवकों की जान गई, उनके आदित्य जादौन, राम पुरोहित, क्षितिज उर्फ प्रिंस राजावत, कौशलेन्द्र भदौरिया और अभिमन्यु सिंह नामक युवक शामिल हैं।

[caption id="attachment_931842" align="alignnone" width="1115"]publive-image प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार से शराब की खाली बोतल और डिस्पोजेबल गिलास भी मिले हैं।[/caption]

खुलकर फटे एयरबैग

घटना की गंभीरता देखकर प्राथमिक तौर पर अनुमान लगाया गया कि कार की स्पीड 150 से 160 किमी प्रतिघंटा के आसपास रही होगी। पुलिस ने बताया कि कार के एयरबैग खुलकर फट चुके थे, जो बेहद तेज स्पीड का संकेत देते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि कार के अंदर से शराब की खाली बोतल और खाली डिस्पोजेबल गिलास मिले हैं। नेशनल हाईवे एम्बुलेंस टीम के प्राइमरी मेडिकल ऑफिसर पंकज यादव ने बताया कि सुबह करीब 6.30 बजे सूचना मिली और टीम 7 बजे मौके पर पहुंची। तब तक पांचों की मौत हो चुकी थी।

[caption id="attachment_931892" align="alignnone" width="1320"]publive-image कार की स्पीड 150 से 160 किमी प्रतिघंटा के आसपास बताई जा रही है।[/caption]

प्रॉपर्टी कारोबारी का इकलौता बेटा भी शामिल

फॉर्च्यूनर ग्वालियर के प्रॉपर्टी कारोबारी उमेश राजावत की बताई जा रही है। उनका इकलौता बेटा प्रिंस राजावत शनिवार (15 नवंबर) रात कार लेकर गया था। सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि जांच टीम हादसे के हर पहलू की जानकारी जुटा रही है और ट्रॉली चालक व कार की स्थिति के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

MP Weather Update: एमपी में शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन, भोपाल, राजगढ़, रीवा में कोल्ड वेव का अलर्ट, 17 नवंबर से बदलेगा मौसम

MP Weather Update

मध्य प्रदेश में ठंड ने जोर पकड़ लिया है, जिसके चलते मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए शीतलहर (Cold Wave) और कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश में सर्दी ने इस सीजन का सबसे ठंडा रिकॉर्ड दर्ज किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में उत्तर की ओर से आ रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। नागरिकों को सुबह और शाम के समय पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article