Gwalior Accident: JAH समूह के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की फॉल्स सीलिंग गिरी, बच्ची घायल, 6 साल पहले 164 करोड़ में बना

Gwalior JAH Hospital Accident: ग्वालियर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फिर फॉल्स सीलिंग गिरी, बच्ची घायल। 2018 में 164 करोड़ से बने अस्पताल में लगातार हो रही घटनाएं।

Gwalior Hospital Accident

Gwalior Hospital Accident

Gwalior Super Specialty Hospital Accident Fall Ceiling: ग्वालियर-चंबल अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल परिसर में मौजूद सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक बार फिर फॉल्स सीलिंग गिर गई है। इसमें एक बच्ची घायल हो गई। ये फॉल्स सीलिंग अस्पताल के टोकन काउंटर के ऊपर से गिरी है। जिस समय गिरी है, उस वक्त सैकड़ों मरीज और उनके अंटेडर वहां मौजूद थे। हादसे से वे घबरा गए।

20 दिन में 4 जगह की फॉल्स सीलिंग गिरी चुकी

हादसे के बाद आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधन ने फॉल्स सीलिंग का मटेरियल उठाकर फिकवाया। बताते हैं यह घटना कोई पहली बार नहीं हुई, बल्कि अनेक बार ये फॉल्स सीलिंग गिर चुकी है।
दरअसल, ग्वालियर का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 6 साल में ही 'सुपर फ्लॉप' हो गया है।

2018 में 164 करोड़ में बनकर तैयार हुआ

साल 2018 में 164 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अब मरीज से लेकर स्टाफ तक, सब डरे-सहमे हुए हैं। इसका कारण हैं यहां आए दिन वार्ड में फॉल्स सीलिंग का गिरना है। इतना ही नहीं अस्पताल में लगाई गई लिफ्ट भी अब खराब हो चुकी है। बीस दिन में चार जगह की फॉल्स सीलिंग टूटकर गिर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: MP News: 1 महीने में PM Modi से CM Mohan Yadav की दूसरी मुलाकात, अक्टूबर में हो सकता है मोदी का दौरा

...तो खतरे में पड़ेगी सुपर स्पेशलिटी की मान्यता

कुछ दिन पहले ही, दिल्ली से निरीक्षण करने के लिए टीम भी आई थी। जिसने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। इसमें फॉल सीलिंग गिरने के गंभीर विषय को भी शामिल किया है। ऐसे में अगर दो महीने में गजराराजा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इन कमियों को दूर नहीं किया। तो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की मन्यता खतरे में पड़ सकती है।

Indore Wall Collapse: इंदौर में बारिश से बड़ा हादसा, पानी की टंकी की दीवार गिरी, 3 की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Indore Wall Collapse; मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के बिजलपुर (राऊ) इलाके में सोमवार दोपहर भारी बारिश के बीच एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। पानी की टंकी की दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी खबार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article