Advertisment

MP हाईकोर्ट का फैसला: तलाक के बिना दूसरी शादी अवैध, महिला की अनुकंपा नियुक्ति की मांग खारिज

Gwalior News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने तलाक के बिना की गई दूसरी शादी को अवैध ठहराते हुए महिला की याचिका खारिज कर दी। महिला ने मृतक सरकारी कर्मचारी पति के नाम पर अनुकंपा नियुक्ति की मांग की थी।

author-image
Vikram Jain
MP हाईकोर्ट का फैसला: तलाक के बिना दूसरी शादी अवैध, महिला की अनुकंपा नियुक्ति की मांग खारिज

हाइलाइट्स

  • MP हाईकोर्ट ने बिना तलाक दूसरी शादी को बताया अवैध
  • कोर्ट ने महिला की अनुकंपा नियुक्ति की याचिका की खारिज
  • हाईकोर्ट ने कुटुंब न्यायालय के फैसले को रखा बरकरार
Advertisment

Gwalior News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा है कि जब तक पहला विवाह कानूनी रूप से समाप्त न हो जाए, तब तक दूसरी शादी को वैध नहीं माना जा सकता। यह टिप्पणी उस मामले में आई, जिसमें एक महिला ने अपने दूसरे पति की मृत्यु के बाद सरकारी नौकरी में अनुकंपा नियुक्ति की मांग की थी, जबकि उसका पहला विवाह कानूनी रूप से जारी था। हाईकोर्ट ने यह टिप्पणी करते हुए महिला की याचिका खारिज कर दी। महिला ने केंद्रीय विभाग में ड्राइवर को पति बताते हुए अनुकंपा नियुक्ति मांगी थी।

तलाक के बिना दूसरी शादी गैरकानूनी

ग्वालियर हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान महिला ने बताया कि वह जिस समुदाय से आती है, वहां 'छोड़ा-छुट्टी' प्रथा के तहत विवाह किया गया था। उसने यह भी दावा किया कि ससुराल पक्ष इस विवाह में शामिल था। साथ ही महिला ने अपनी बात को प्रमाणित करने के लिए विवाह के फोटो भी कोर्ट में प्रस्तुत किए, लेकिन हाईकोर्ट ने कुटुंब न्यायालय के फैसले को बरकरार रखते हुए महिला को राहत देने से इनकार कर दिया।

ग्वालियर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि जब महिला का पहला पति जीवित था और तलाक नहीं हुआ था, तलाक प्रक्रिया कुटुंब न्यायालय में लंबित थी, ऐसे में दूसरा विवाह अमान्य है। कोर्ट ने कहा कि पारंपरिक प्रथाएं कानून के स्थान पर नहीं ली जा सकतीं। कोर्ट ने कहा कि तलाक लिए बगैर दूसरी शादी की तो उसे अवैध ही माना जाएगा। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने पहले पति को तलाक दिए बगैर दूसरी शादी करने का दावा करने वाली महिला की अपील खारिज कर दिया।

Advertisment

जानें दूसरी शादी का पूरा मामला

जानकारी के अनुसार ग्वालियर निवासी सुनंदा (परिवर्तित नाम) ने केंद्रीय विभाग में चालक के पद पर पदस्थ रमेश कुमार (परिवर्तित नाम) से शादी कर ली थी, लेकिन महिला ने अपने पहले पति मनफूल को तलाक नहीं दिया था। यह शादी पहले पति को तलाक दिए की गई थी। इसके बाद दूसरे पति रमेश की मौत हो गई।

दूसरे पति की मौत महिला ने केंद्र सरकार के विभाग में अनुकंपा नियुक्ति की मांग की थी, महिला ने कुटुंब न्यायालय में वाद पेश करते हुए खुद को रमेश की पत्नी घोषित करने की मांग की। लेकिन 10 फरवरी 2024 को अदालत ने राहत देने से इनकार कर अपील खारिज कर दी।

ये खबर भी पढ़ें... Bhopal Sex Scandal: फरहान बोला- ये सवाब का काम, कोई पछतावा नहीं, हिंदू लड़कियों से दुष्कर्म करना था लक्ष्य

Advertisment

कोर्ट ने विवाह को माना अवैध, अनुकंपा नियुक्ति की मांग खारिज

कुटुंब न्यायालय के फैसले के खिलाफ महिला ने ग्वालियर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत में स्पष्ट किया कि सुनंदा ने रमेश कुमार से 2 जून 2015 को शादी की थी, जबकि पहले पति से आपसी सहमति से तलाक 3 अगस्त 2015 को हुआ। इसका मतलब यह हुआ कि दूसरी शादी तलाक से पहले की गई थी, जो कि कानूनन अमान्य है। महिला ने अनुकंपा नियुक्ति की मांग की थी, लेकिन शादी अवैध मानने के बाद यह भी खारिज कर दी गई।

Malegaon Blast Case: साध्वी प्रज्ञा की जमानत के खिलाफ याचिका पर सुनवाई बंद, SC बोला- आने वाला है ट्रायल कोर्ट में फैसला

publive-image

Malegaon Blast Case: 2008 के चर्चित मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई बंद कर दी है। कोर्ट का कहना है कि ट्रायल कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है और वह जल्द ही इस पर निर्णय सुनाने वाला है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट अब इसमें दखल नहीं देगा। इस खबर को पूरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….

Advertisment
compassionate appointment Gwalior News second marriage Madhya Pradesh High Court Gwalior High Court decision Second marriage without divorce illegal Gwalior divorce case petition rejected
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें