Gwalior Gold Jewelery Stolen: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक सराफा कारोबारी का सोने-चांदी और नकदी से भरा बैग चोरों ने बस से पार कर दिया। कारोबारी शनिवार शाम को भिण्ड से ग्वालियर जेवरों की बिक्री और ऑर्डर लेकर लौट रहा था। बैग में डेढ़ किलो सोने के जेवर और आठ लाख रुपए कैश थे।
गोहद चौराहे से डीडी नगर के बीच हुई घटना
पुलिस के मुताबिक घटना गोहद चौराहे से डीडी नगर चौकी के बीच की बताई जा रही है। घटना का पता चलते ही व्यापारी ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
हर हफ्ते जेवरों की बिक्री के लिए भिंडे जाता है व्यापारी
ग्वालियर के दानाओली नई सड़क के रहने वाले शुद्धतम प्रकाश जैन ( 45) पुत्र सुरेशचंद्र जैन एक सराफा कारोबारी हैं और उनकी बालाजी कॉम्पलेक्स में सोने और चांदी के जेवरों की दुकान है। दुकान के साथ ही सप्ताह में एक बार वह सोने के जेवर लेकर भिण्ड में बिक्री के लिए जाते हैं। साथ ही वहां से नए जेवरों के ऑर्डर लेकर आते हैं, जिन्हें अगले सप्ताह में कारोबारियों को सप्लाई करते हैं। हर बार की तरह शनिवार, 1 फरवरी को भी वे जेवर बेचने के लिए भिंड गए थे।
कारोबारी ने भिंड में 8 लाख के जेवर बेचे थे
कारोबारी ने भिण्ड में शनिवार शाम तक करीब आठ लाख रुपए के जेवर बेचे थे और उनके बैग में करीब डेढ़ किलो और जेवर थे। शाम होने पर उन्होंने ऑर्डर लेना बंद किया और सीधे बस स्टैंड आ गए।
बस की रैक में रख दिया था बैग
भिंड बस स्टैंड से व्यापारी गुजराती ट्रैवल्स की बस (MP30 P 0196) में सवार हुए थे। इस दौरान बस में काफी भीड़ थी, इसलिए उन्होंने बैग को सीट के ऊपर बनी रैक पर रख दिया था और सीट नहीं मिलने पर खुद खड़े होकर सफर करने लगे।
गोहद चौराहे पर कंडक्टर ने कैबिन में बैठाया
गोहद चौराहे पर बस खाली होने पर कंडक्टर ने व्यापारी शुद्धतम प्रकाश को केबिन में बिठाया। इस दौरान वे दूर से ही बैग पर नजर बनाए हुए थे। थोड़ी देर बाद कंडक्टर ने उन्हें ड्राइवर की तरफ सरका दिया, तो उनकी नजर बैग से हट गई और जब बस डीडी नगर पहुंची, तो पता चला कि बैग गायब है। इसके बाद का व्यापारी से घबराते हुए पुलिस को सूचना दी।
चोर की तलाश की जा रही है
महाराजपुरा थाना सर्किल के सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि अज्ञात चोर बस से एक सराफा कारोबारी का सोने-चांदी और नकदी से भरा बैग चुराकर ले गए हैं। पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: पिता के शव को दो टुकड़ों में काटने पर बेटों में विवाद, कहा एक टुकड़े का अंतिम संस्कार तुम कर दो, एक का मैं कर दूंगा
कंडक्टर की एक्टिविटी पर भी संदेह
पूरी घटना में जिस तरह से कंडक्टर ने पहले व्यापारी को कैबिन में बिठाया और फिर साइड में सरकाया, जिससे व्यापारी नजर बैग से हट गई और इसके बाद बैग चोरी हो गया। इससे कंडक्टर की एक्टिविटी पर संदेह हो रहा है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर सकती है। दूसरे बस पर चलते-चलते कंडेक्टर को यह अंदेशा तो हो ही जाता है कि कौन व्यक्ति कैसा है?
MP में बाघ की मौत: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बाघ ‘छोटा भीम’ ने तोड़ा दम, घायल अवस्था में वन विहार भोपाल लाया गया था
Tiger Chhota Bheem Death Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के वन विहार में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के घायल अवस्था में लाए गए बाघ ‘छोटा भीम’ की इलाज के दौरान मौत हो गई। दो महीने 3 दिन इलाज चलने के बाद बाघ ने अंतिम सांस ली। बाघ की मौत की वजह कंजरवेटिव हार्ट फेलियर बताई जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…