ग्वालियर में डबल मर्डर से सनसनी: पॉश इलाके में एक फ्लैट से मिला मां और बेटी का शव, कमरे में बिखरा मिला सामान

Gwalior Double Murder: यूनिवर्सिटी थानाक्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी, फ्लैट में मिला मां और बेटी का शव, कमरे में सामान बिखरा मिला।

ग्वालियर में डबल मर्डर से सनसनी: पॉश इलाके में एक फ्लैट से मिला मां और बेटी का शव, कमरे में बिखरा मिला सामान

Gwalior Double Murder: ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में गार्डन होम्स सोसायटी के एक फ्लैट में मां-बेटी के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलने पर ग्वालियर आईजी, एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस को वहां सामान और जेवर बिखरे हुए मिले हैं, जिससे लूट की संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता। सभी पहलुओं से जांच जारी है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1846102059721895983

कलेक्टर ऑफिस के सामने है सोसायटी

घटना जिला कलेक्ट्रेट के सामने सबसे सुरक्षित माने जाने वाली गॉर्डन होम्स सोसायटी की है। गार्डन होम्स के फ्लैट नंबर 322 में रहने वाली 56 साल की रीना भल्ला किराना स्टोर चलाती थीं और अपनी 81 साल की मां इंदु पुरी के साथ रहती थीं। रीना मल्टी में किराने का सामान भी बेचती थीं। जब आज वे दिखाई नहीं दीं, तो पड़ोसियों ने उनकी तलाश की। अंदर दोनों का शव देखकर पड़ोसी सहम गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें: MP News: नशे पर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, MP में राजस्थान के प्रतापगढ़ से आता है नशा
IG और SP घटना स्थल पर पहुंचे

डबल मर्डर की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए IG अरविंद कुमार सक्सेना और SP धर्मवीर सिंह भी गार्डन होम्स पहुंचे। पुलिस ने डॉग स्क्वाड और FSL के डॉ. अखिलेश भार्गव को भी बुलाया और शवों की जांच की। पुलिस को दोनों शव पलंग पर पड़े मिले, शुरूआती जांच में पता चला है कि दोनों की मुंह दबाकर हत्या की गई है। पुलिस को घर के कमरे में सामान और जेवर बिखरे मिले हैं जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वारदात लूट के इरादे से की गई है।

यह भी पढ़ें: आयुष्मान में शिकायतों की जनसुनवाई: अब योजना के बारे में आसानी से शिकायत कर सकेंगे मरीज, हर हफ्ते इस दिन होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article