आधार कार्ड से हुआ चमत्कार: ग्वालियर में महिला को डेढ़ साल बाद मिला परिवार, मिलन की खुशी से नम हुईं आंखें

Gwalior News: ग्वालियर के डबरा में आधार कार्ड के जरिए बिछड़ी महिला कलावती को डेढ़ साल बाद उनका परिवार मिला। एसडीएम की पहल से संभव हुआ यह मानवीय मिलन।

Gwalior News

हाइलाइट्स

  • 14 अगस्त 2023 को ग्वालियर के वन स्टॉप सेंटर से डबरा आश्रम भेजा
  • उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की रहने वाली हैं कलावती
  • फिंगरप्रिंट से  पता चला उनका आधार कार्ड बना हुआ है

Gwalior News: ग्वालियर के डबरा में आधार कार्ड की मदद से एक और बिछड़े परिवार का रविवार को पुनर्मिलन हुआ। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की रहने वाली कलावती को डेढ़ साल बाद अपने परिवार से मिलन का मौका मिला है। मानसिक स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वह दो साल पहले अपने घर से दूर हो गई थीं।

ऐसे पता चला कलावती के परिवार का

कलावती को 14 अगस्त 2023 को ग्वालियर के वन स्टॉप सेंटर से डबरा के अपने घर आश्रम भेजा गया था। डबरा के एसडीएम दिव्यांशु चौधरी ने आश्रम में रह रहे लोगों के आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू की। इसी दौरान कलावती के फिंगरप्रिंट से यह पता चला कि उनका आधार कार्ड पहले से ही बना हुआ है।

[caption id="attachment_799829" align="alignnone" width="987"]publive-image डबरा के अपना घर आश्रम में कलावती अपने घर के सदस्यों और अधिकारियों के साथ।[/caption]

कलावती फतेहपुर की निवासी 

ई-प्रबंधक नीरज शर्मा ने आधार कार्ड की जानकारी के जरिए यह पता लगाया कि कलावती फतेहपुर जिले के एरई गांव की रहने वाली हैं। आश्रम की टीम ने इस पते पर संपर्क किया। जब परिवार को यह जानकारी मिली कि उनकी तीन साल से लापता मां वापस आ गई हैं, तो वे तुरंत डबरा पहुंच गए।

कलावती बेटे के साथ घर गईं

एसडीएम दिव्यांशु चौधरी और ग्वालियर डीएफओ अनुराधा पाण्डेय की उपस्थिति में कलावती का उनके बेटे शिवशंकर और दामाद से भावुक मिलन हुआ। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद सभी की आंखों में आंसू आ गए। अब कलावती अपने परिवार के साथ गांव वापस लौट चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: Bhopal News: MCU कुलगुरु ने कहा- AI का उपयोग लोकमंगल के लिए करें, 24 महिलाओं को अचला-उदिता सम्मान, संजय जैन भी सम्मानित

ये लोग भी अपने बिछुड़ों से मिले

फरवरी महीने से डबरा के अपना घर आश्रम में आधार कार्ड बनाने का काम शुरू हुआ है। अब तक 7 प्रभुजी, जिनमें कृष्णा, करमचंद, सहदेव, देवांश, खेमचंद, लीलावती और देवी शामिल हैं, अपने परिवार से मिल चुके हैं।

MP के अस्पताल में बुजुर्ग से मारपीट: छतरपुर में सर्जन डॉ. राजेश मिश्रा बर्खास्त, सिविल सर्जन डॉ. अहिरवार भी सस्पेंड

Chhatarpur News

Chhatarpur News: छतरपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा बुजुर्ग मरीज से मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद शासन ने बड़ी कार्रवाई की। डॉक्टर राजेश मिश्रा और रेडक्रॉस कर्मचारी राघवेंद्र खरे को बर्खास्त ( सेवा समाप्त)  कर दिया गया है, जबकि अस्पताल के सिविल सर्जन सह मुख्य अधीक्षक डॉ. जीएल अहिरवार को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना 17 अप्रैल की है और उसका वीडियो 20 अप्रैल को वायरल हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article