ग्वालियर में पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी से ठगी: ठग ने कहा- मैं आपके पिता का दोस्त बोल रहा हूं, 88 हजार रुपए ट्रांसफर कर दो

Gwalior Cyber Fraud: ग्वालियर में पुलिस की बेटी से 88 हजार रुपए की ठगी, साइबर ठग ने कहा- मैं आपके पिता का दोस्त बोल रहा हूं, उन्होंने रुपए भेजने के लिए कहा है और बेटी ने बिना क्रॉस चेक किए पैसे ट्रांसफर कर दिए

Gwalior Cyber Fraud

Gwalior Cyber Fraud: मध्यप्रदेश में साइबर फ्रॉड की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। इसी क्रम में ग्वालियर में एक पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी से साइबर ठगों ने 88 हजार रुपए की ठगी कर ली।
जानकारी के मुताबिक साइबर ठगों ने पिता को परेशानी में बताकर एक इंस्पेक्टर की बेटी को बातों में उलझा लिया और 88 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। घटना कंपू थाना क्षेत्र के पुलिस अफसर रेसीडेंसी की है। ठगी का खुलासा उस समय चला जब बेटी ने पिता से रुपए पहुंचने की जानकारी ली।

साइबर सेल में शिकायत दर्ज

इस पर जब पिता ने कहा कि उन्होंने तो किसी को रुपए ऑनलाइन कराने के लिए नहीं कहा। इसके बाद पीड़ित छात्रा (बेटी) क्राइम ब्रांच पहुंची और साइबर सेल में मामले की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ठग की तलाश शुरू कर दी है।

इस तरह हुई ठगी

ग्वालियर के कंपू पुलिस अफसर रेजीडेंसी में रहने वाली स्नेहा (19) नीट की तैयारी कर रही है। स्नेहा के पिता हितेंद्र पुलिस इंस्पेक्टर हैं और ग्वालियर में ही पदस्थ हैं। जानकारी के मुताबिक 10 दिसंबर की दोपहर करीब एक बजे उसके पास मोबाइल नंबर 9752618206 से कॉल आया। जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को उसके पिता का दोस्त बताया था।

ठग ने कहा कि उसके पिता ने उससे बात करने के लिए कहा है। कुछ देर बाद उसके पिता उससे बात करेंगे। जब उसने पिता से बात कराने को कहा तो कॉल करने वाले ने उन्हें बिजी कहकर कुछ देर बाद बात कराने को बोला। इसके बाद कॉल करने वाले ने कॉल काट दिया।

ये भी पढ़ें: MP Vidhan Sabha: हंगामेदार रहेगा एमपी का विधानसभा शीतकालीन सत्र, मोहन सरकार को घेरने कांग्रेस की तगड़ी तैयारी

फिर आया कॉल, बताया पिता व्यस्त हैं

कॉल कट होने के कुछ देर बाद फिर से कॉल आया और बताया कि वह अपने पिता से बात कर ले। इसके बाद जब छात्रा ने पिता से बात कराने को कहा तो कॉल करने वाले ने फिर कहा कि वे अभी भी व्यस्त चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: रतलाम पुलिस की फिल्मी कार्रवाई: जंगल में छिपे बदमाशों पर शिकंजा, पेट्रोल पंप लूटने की साजिश नाकाम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article