Gwalior News: पुष्पा 2 का फाइट सीन देखकर खुद को समझ बैठा अल्लू अर्जुन, युवक का काट खाया कान, 8 टांके आए

Gwalior Crime News: ग्वालियर में पुष्पा 2 फिल्म देखने के दौरान हुए विवाद में एक शख्स ने दूसरे व्यक्ति का कान काट लिया। उसे चबा कर खा लिया।

Gwalior News: पुष्पा 2 का फाइट सीन देखकर खुद को समझ बैठा अल्लू अर्जुन, युवक का काट खाया कान, 8 टांके आए

Gwalior Crime News: ग्वालियर में पुष्पा 2 फिल्म देखने के दौरान हुए विवाद में एक शख्स ने दूसरे व्यक्ति का कान काट लिया। उसे चबा कर खा लिया। शहर के फालका बाजार स्थित काजल टॉकीज में पुष्पा 2 फिल्म लगी है।

फिल्म देखने के दौरान काटा कान

मूवी में एक्टर अल्लू अर्जुन का विलन के कानों को अपने मुंह से उखाड़ फेंक देने का फाइट सीन खत्म हुआ था। इस दौरान शब्बीर खान कैंटीन पर खाने का सामान खरीदने पहुंचा। पैसों को लेकर विवाद कैंटीन में काम करने वाले राजू, चंदन और एमए खान से हो गया।

यह भी पढ़ें:नहीं रहे प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा, लंबे समय से थे अस्वस्थ, सादगी और त्यागमयी रही जीवन शैली

पीड़ित के कान में आए 8 टांके

विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने शब्बीर के साथ पहले मारपीट की। उन्हें में से एक ने एक्टर अल्लू अर्जुन की स्टाइल में शब्बीर का कान मुंह से काटा डाला। पीड़ित ने काम पर आठ टांके आए हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

शब्बीर ने इंदरगंज थाने में तीन बदमाश राजू, चंदन और उसके साथी एमए के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रोजगार सहायक को 15 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को ग्राम रोजगार सहायक अधिकारी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा। आरोपी खेत में तालाब निर्माण काम के मस्टर भुगतान के बदले यह रकम ले रहा था।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि ग्राम निचरोली निवासी सोबरन सिंह यादव ने ग्राम रोजगार सहायक अधिकारी मुकेश सिंह से खेत तालाब निर्माण काम के मस्टर भुगतान के लिए संपर्क किया था। काम के बदले ग्राम रोजगार सहायक अधिकारी ने सोबरन से तीस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

इसकी शिकायत सोबरन सिंह ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त से की। मंगलवार को जैसे ही सोबरन ने रिश्वत के पैसे ग्राम रोजगार सहायक अधिकारी मुकेश यादव को दी। वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें:चलती ट्रेन में महिला ने दिया बेटे को जन्‍म, भोपाल रेलवे स्‍टेशन पर मेडिकल टीम ने काटा गर्भनाल, ऐसे बचाई जान!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article